RAJASTHAN RESULT: राजस्थान में जीत के पीछे कन्हैयालाल का ‘हाथ’ या कोई और बात?

By UltaChashmaUC | December 3, 2023

देश के चार राज्यों के चुनाव परिणाम आज शाम तक आ जाएंगे। अब तक के रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बना रही है तो तेलंगाना में कांग्रेस। इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान सीट की है, वो इसलिए क्योंकि राजस्थान में पिछली सरकार कांग्रेस की थी और आज जहां काउंटिंग अपने आखिरी पड़ाव पर है उसके हिसाब से भाजपा इस बार राजस्थान में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है। राजनिती गलियारों में इस जीत के पीछे उदयपुर के एक कांड चर्चा में आ गया है। राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उदयपुर में ही पिछले साल हुई कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठा था। पिछले साल 28 जून को कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल पेशे से एक दर्जी थे। आपको बता दें कि इस बार का चुनाव केवल और केवल नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। हर राज्य में मुफ्त की रेवड़ियों का लालच दिया गया और हर पार्टी ने एक दूसरे की कमी को सबसे पहले गिनवाई। दोस्तों प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में अपनी सभी रैलियों में कन्हैया लाल के केस का जिक्र किया था। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस हत्याकांड के लिए बीजेपी को दोष दे रहे थे। ये खबर मैं आपको इस लिए बता रहा हूं क्योंकि फिलहाल उदयपुर ज़िले की आठ सीटों में से सात पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के रघुवीर मीणा आगे हैं।

इसमें आप देख सकते हैं कि राजस्थान के इन सभी जगहों पर भाजपा के उम्मीदवार एक बड़े मारजीन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहां के हर सीटों का ये आकड़ा देखिए। इसमें गोगुंदा सीट से बीजेपी के प्रताप लाल भील सभी को पछाड़कर आगे चल रहे हैं। हर सीट की बात करें तो उदयपुर के झाड़ोल सीट से हीरालाल डांगी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं तो बीजेपी ने बाबू लाल खारडी को टिकट दिया है। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बाबू लाल आगे चल रहे हैं।

उदयपुर की 7 सीटों पर भाजपा की बढ़त

खेरवाड़ा सीटः  इस सीट पर कांग्रेस की ओर से दयाराम परमार चुनाव लड़े जबकि उनके सामने बीजेपी के टिकट पर प्रवीण परमार। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस के दयाराम परमार आगे चल रहे हैं। आपको बता दें, 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के दयाराम परमार ने भाजपा उम्मीदवार नानालाल अहरी को 93155 वोटों से हराया था। वहीं उदयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस ने विवेक खटारा को उतारा है जबकि बीजेपी ने फूल सिंह मीणा को। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी फूल सिंह आगे चल रहे हैं।

उदयपुर शहरी सीट से कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है जबकि उनके सामने बीजेपी ने ताराचंद जैन को टिकट दिया है. दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा के ताराचंद जैन आगे चल रहे हैं। मावली सीट से पुष्कर लाल डांगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो बीजेपी के टिकट पर केजी पालीवाल चुनाव मैदान में हैं। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में मावली से भाजपा के केजी पालीवाल आगे चल रहे हैं। अलग-अलग चुनाव में यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जीत हासिल की, लेकिन पिछले 10 साल से यहां भाजपा का कब्जा है।

 

वल्लभनगर सीट से प्रीती शक्तावत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी के टिकट पर उदय लाल डांगी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में , भाजपा के उदय लाल डांगी आगे चल रहे हैं। सलूंबर सीट से अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट पर कांग्रेस ने दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को टिकट दिया है तो बीजेपी ने अमृत लाल मीणा को अपनी उम्मीदवार बनाया है। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा के रघुवीर सिंह मीणा से आगे चल रहे हैं।

अब सवाल ये है कि क्या इस बार अगर भाजपा सरकार की जीत होती है तो इसका क्रेडिट मोदी के भाषण में कन्हैया केस के को जाता है या कांग्रेस से कोई गलती हो गई। आपको क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share