MIZORAM ELECTION DATE: मिजोरम में 4 दिसंबर को होगा चुनाव

By UltaChashmaUC | December 2, 2023

मिजोरम राज्य विधानसभा के नतीजे अब तीन दिसंबर को नहीं आएंगे। चुनाव आयोग ने काउंटिंग की तारीख में बदलाव कर दिया है। दोस्तों अब मिजोरम के चुनाव नतीजे जानने के लिए आपको 4 दिसम्बर का इंतज़ार करना होगा। पहले चार राज्यों के साथ ही मिजोरम विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी थी लेकिन अब 1 दिसंबर को चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। दोस्तों राज्य की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, काउंटिंग 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। जिसके विरोध में एनजीओ कॉर्डिनेशन कमेटी (NGOCC), सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA) और मिजो जिरलाई पॉल (MZP) जैसे संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।

क्रिश्चियन समुदाय की वजह से बढ़ाई गई तारीख

शुक्रवार (1 दिसंबर) को इन लोगों ने राजभवन के पास एक रैली की गई जिसमें चुनाव आयोग से कई बार काउंटिंग की तारीख बदलने की अपील की, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि बाद में विचार किया गया और मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख बढ़ा दी गई। दरअसल, मिजोरम में क्रिश्चियन समुदाय की आबादी के लोग ज्यादा रहते हैं और रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन होता है। ईसाई समुदाय का इस दिन कई धार्मिक कार्यक्रम करता है। काउंटिंग के कारण इनमें बदलाव करना पड़ेगा इसलिए मांग की जा रही थी कि इस दिन राज्य में वोट काउंटिंग न कराई जाए। दोस्तों राज्य की कुल आबादी करीब 11 लाख है और इनमें से 9.56 लाख ईसाई हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस निर्वाचन आयोग की देरी को लेकर सवाल उठाए हैं।

इतना सरल और स्पष्ट कदम उठाने में देरी क्यों?

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राजनीतिक दलों ने पहले ही मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख का बदलाव कर चार दिसंबर को करने को कहा था। एक महीने पहले ये ही मांग रखी गई थी लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा। कुछ देर पहले ही तारीख आगे बढ़ाई गई है तो इतना सरल और स्पष्ट कदम उठाने में देरी क्यों? आपको बता दें मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राज्य में 77.04% मतदान हुआ था अब 4 दिसम्बर को ही नतीजे साफ़ हो जाएंगे।

PUBLISHED BY- FARHEEN ANSARI

  • Share