MP EXIT POLL: शिवराज सिंह चौहान से छीन सकती है मुख्यमंत्री की कुर्सी

By UltaChashmaUC | December 2, 2023

मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एक तरफ गोदी मीडिया मध्य प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार बनाने को उतावली है, तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद भरोसा है कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। इसलिए तो जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश में आप 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं तो वह मीडिया के सवालों से बचने लगे। कैमरे के सामने नज़रे झुका के वह बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे और बिना जवाब दिए वह वहां से निकल गए।

शिवराज को अपनी कुर्सी का डर

अब उनका ये बदला बदला अंदाज़ बहुत कुछ बयां कर रहा है। भाजपा जीते या हारे लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने ये मान लिया है कि अब उनकी कुर्सी तो जाने वाली है। हालांकि, ये भाजपा की हार नजर आ रही है या सिर्फ शिवराज सिंह को अपनी कुर्सी का डर सता रहा है। इसको लेकर चुनाव की तरीकों के ऐलान से लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आने तक तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।  गोदी मीडिया शिवराज मामा का मैजिक, लाडली बहना का कमाल दिखाने में लगी थी, लेकिन मामा के चेहरे के भाव उनकी अलग ही निराशा दिखा रहे हैं। पहले उन्होंने एक्जिट पोल के परिणामों को लेकर कहा था कि भाजपा बहुमत में आ रही है। प्रदेश में कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन, जनता के प्यार की वजह से भाजपा सरकार बनाने जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता सराह रही है इसलिए यह सफलता मिलने जा रही है। हालांकि, 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर शिवराज सरकार की चुप्पी उनकी निराशा को साफ़ ज़ाहिर कर रही है।

 

कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर भी मुख्यमंत्री के दावेदार

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भाजपा ने अबतक एमपी में मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा नहीं की है।  साथ ही बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को इस चुनाव में मैदान में उतारा है। कांग्रेस की लहर को रोकने के लिए बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया है। ऐसे में बीजेपी (BJP) के सीएम चेहरे के कई दावेदार माने जा रहे हैं और इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एमपी में शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि ऐसे कई नेता हैं जो खुद को सीएम पद का दावेदार मान रहे हैं। हालांकि, खुले तौर पर किसी ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है।  माना तो ये भी जा रहा है कि प्रदेश में सीएम पद की रेस में दूसरा सबसे बड़ा नाम कैलाश विजयवर्गीय का है। विजयवर्गीय के बाद इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम है।

 

चुनाव में अमित शाह ने संभाला था कमान

अब शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी एग्जिट पोल के बाद छिनती नजर आ रही है। जब एमपी में चुनावप्रचार चल रहा था तो भाजपा ने मध्यप्रदेश में अपने पूरे चुनावी अभियान में शिवराज सिंह चौहान को सस्पेंस में रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के कामों को मजबूत तरीके से नहीं उठाया। वे केवल केंद्र सरकार के कार्यों का गुणगान करते रहे। यहां तक कि शिवराज सिंह को टिकट मिलेगा या नहीं, इस बात पर आखिरी समय तक संशय बना रहा। चुनाव प्रचार की पूरी रणनीति भी अमित शाह और उनके भरोसेमंद लोगों के हाथों में रही। कई बार पूछे जाने पर भी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर खुलासा नहीं किया। ऐसे में अब सवाल ये है कि अगर प्रदेश में भाजपा जितती है तो आखिर मुख्यंत्री कौन बनेगा? आपको क्या लगता है अपनी राय हमे कमेंट में लिख कर बताएं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share