TEJASHWI YADAV अकेले बनाने जा रहे सरकार, 4 विधायक की कमी

By UltaChashmaUC | January 27, 2024

बिहार में खेल होने जा रहा है। तेजस्वी यादव नीतीश और बीजेपी को पीछे छोड़कर अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अपना लिया है तो वहीं अब तेजस्वी ने भी मुख्यमंत्री से दूरी बना ली है। अब ये दूरी नई सरकार में बदलती नजर आ रही है।

एआईएमआईएम साथ आ जाए तो खेल हो जाएगा
बिहार में सियासी सस्पेंस लगातार दिलचस्प बनता जा रहा है। अब सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच मनमुटाव खुलकर सामने आ रहा है। इसी बीच आरजेडी सूत्रों ने एक बड़ा दावा किया है कि महागठबंधन में विधायकों की संख्या 118 तक पहुंच गई और बिहार में तेजस्वी को बहुमत से सरकार बनाने के लिए 122 की जरूरत है, और वे सरकार बनाने में सिर्फ 4 विधायक दूर हैं। जिसके लिए उन्होंने एआईएमआईएम, 1 निर्दलीय, और जदयू के असंतुष्ट विधायकों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि अगर ये बात बन गई तो बिहार में लालू अकेले अपनी सरकार बना लेंगे। इसको आप अब विस्तार से समझिए।

ये है सीटों का खेल
बिहार के मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए बीजेपी और नीतीश के साथ तो खेल होना तय माना जा रहा है। दरअसल, तेजस्वी यादव की आरजेडी के पास 79 सीटें हैं। फिर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं। अब इन सभी को जोड़ लें तो कुल 114 सीटें हो जाएंगी। वहीं आरजेडी को केवल 8 सीटें चाहिए सरकार बनाने के लिए। यदि आरजेडी, जीतन राम मांझी की पार्टी को मनाने में कामयाब हो जाती है तो फिर फिर 4 सीट और आ जाएंगा। जिससे पार्टी 118 पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगर ओवैसी की पार्टी का एक विधायक भी समर्थन कर दे तो यह आंकड़ा 119 हो जाएगा फिर आरजेडी को केवल 3 सीट की जरूरत पड़ेगी और यहां से मुश्किलें खड़ी होती हैं। लेकिन इसका भी समाधान हो सकता है, अब ऐसा इसलिए कि मान लीजिए अगर बीजेपी और जेडीयू के छह विधायक इस्तीफा दे दें तो बिहार विधानसभा में 237 सीटें बहुमत के लिए चाहिए होगी जिसके बाद तेजस्वी यादव आसानी से सरकार बना लेंगे।

RJD नेता लगातार मीटिंग कर रही है
आपको बता दें कि अभी तक ना तो बीजेपी और ना ही नीतीश कुमार ने कुछ ऐलान किया है। वहीं नीतीश को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की तरफ से अभी समर्थन वापस लेने की न तो बात कही जा रही है और न ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, क्योंकि इस बार लालू यादव नीतीश कुमार को यह कहने का मौका नहीं देना चाहते कि हमारे साथ खेला किया गया है, बल्कि आरजेडी इंतजार कर रही है कि कब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाते हैं और जब वो सदन में बहुमत साबित करेंगे तो उन्हें फ्लोर पर ही फेल कर दिया जाएगा। जिसको लेकर RJD के नेता लगातार मीटिंग भी कर रहे हैं।
PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share