मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का जबरदस्त विरोध, हाथों में पोस्टर लेकर मुर्दाबाद के नारे लगे

By UltaChashmaUC | April 8, 2024

रामायण शो के राम अरुण गोविल का लोग खुलेआम सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। आम जनता बीजेपी और अरुण गोविल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। , जब से बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है तब से लोग उनसे और बीजेपी से खफा हैं। अब आप पूरे मामले को समझ लिजिए, दरअसल, अरुण गोविल लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ के पल्लव पुरम इलाके में रोड शो के लिए निकले थे। तभी भारी संख्या में लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर उनका विरोध करने लगे। साथ में अरुण गो बैक, बीजेपी गो बैक के साथ, मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे। साथ ही जिस प्रचार रथ पर सवार होकर अरुण गोविल जा रहे थे उसे लोगों ने घेर लिया और जबरन रथ को रोक लिया। और हाथो में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर रथ के आगे आकर खड़े हो गए। जो लोग अरुण का विरोध कर रहे थे उसमें पुरुष के साथ भारी मात्रा में महिलाएं भी मौजूद थीं।

बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल के मुर्दाबाद के नारे भी लगे
अरुण गोविल के साथ मेरठ के कैंट सीट से बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल के मुर्दाबाद के नारे भी लोगों ने खूब लगाएं। दूसरी तरफ रथ पर सवार एमएलए अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे। इन नेताओं के अलावा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को खूब समझाया लेकिन वो नहीं माने। ऐसे में गौर करने वाली बात ये है कि जो भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा लगा रही है उसके हर एक प्रत्याशी के खिलाफ वहां की जनता विरोध कर रही है। अगर वहीं बात अरुण गोविल की करें तो उन्हें लोग कलयुग का राम मानते हैं, पर जब से उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है तब से लोगों ने उनका जबरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया है। और जब ये विरोध वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने अरुण गोविल को लेकर बहुत कुछ कहा। देखिए जरा कि आखिर क्या कह रहे हैं लोग।

इस पर नरेंद्र प्रताप कह रहे हैं-
"मेरठ में रामायण के राम धरती पर उतरकर वोटरों से मिलने को राजी नहीं है।अब इस जिद के खिलाफ विरोध जन्म ले चुका है. मोदीपुरम में आज अरुण गोविल के खिलाफ नारेबाजी हुई। रथ पर अरुण गोविल के साथ मेयर और विधायक भी थे. जनता ने उन्हें भी नहीं बख्शा"
https://x.com/hindipatrakar/status/1776588461689958776

पायल गुप्ता कह रही हैं- "गोदी मीडिया ट्रेंड चला रहा है अब की बार 400 सौ पार और ग्राउंड पर जनता भाजपाइयों का घिराओ कर रही है। मेरठ में अरुण गोविल का घनघोर विरोध।"
https://x.com/MissPayalGupta/status/1777044518065275180

भानु नंद कह रहे हैं-
"मैंने कहा था ना कि मेरठ से अरुण गोविल रिकॉर्ड वोटो से हारने वाले हैं ,जमानत नहीं बचा पाएंगे। देखो रुझान आने शुरू हो गए। अरुण गोविल का प्रचार-प्रसार के दौरान विरोध हो गया, इस दौरान लोगों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल और भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल का जमकर विरोध किया।"
https://x.com/BhanuNand/status/1776870055352918298

दिलीप सिंह कह रहे हैं-
"मेरठ में अरुण गोविल का घनघोर विरोध, क्या ऐसे में चुनाव जीत पाएंगे अरुण गोविल ?"
https://x.com/_dileepsingh/status/1776848728302956621

विरोध करने का असली कारण ये है
जब हमने थोड़ी पड़ताल की तो पता चला कि लोग अरुण गोविल का विरोध इसलिए कर रहे थे क्यों कि जिस क्षेत्र से बीजेपी के विधायक आते हैं उस एरिया में एक बिल्डर पर जबरन दीवार तोड़कर रास्ता बनाने आरोप लगाया जा रहा है। जिसको लेकर एक महीने से लोग धरना भी कर रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर वो लोग अधिकारियों के पास भी पहुंचे थे पर कोई समाधान नहीं हुआ। इसी से वो लोग नाराज होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने लगे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share