मतदान के दिन यूपी, बिहार समेत कई जगह EVM खराब, चंद्रशेखर आजाद और सपा ने लगाए आरोप

By UltaChashmaUC | April 19, 2024

पहले चरण के मतदान के दौरान कई लोकसभा सीटों पर ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यूपी के बिजनौर, पीलीभीत, कैराना, बिहार के नवादा, जमुई और भी प्रदेशों से ईवीएम में खराबी सामने आ रही है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद और भी विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं।

"बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहे अधिकारी"
नगीना लोकसभा सीट से आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद खुद पोलिंग बूथ पर जाकर निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकारी दबाव में आकर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि अधिकारी बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहे है जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मतदान प्रभावित करने का आरोप भी प्रशासन पर लगाया है।

समाजवादी पार्टी ने वोटिंग पर उठाए सवाल
इसके अलावा समाजवादी पार्टी भी ईवीएम को लेकर सवाल उठा रही है। सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्‍स' पर पार्टी के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट कर प्रशासन पर सवाल उठाया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना लोकसभा के शामली में बूथ संख्या 447 पर मुस्लिम मतदाताओं के साथ अभद्रता कर रही पुलिस, नहीं करने दिया जा रहा मतदान। साथ ही सपा ने ये भी कहा कि कैराना लोकसभा के गंगोह के बूथ संख्या 148 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना। चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। वहीं एक और पोस्ट में सपा ने कहा कि - कैराना लोकसभा के शामली में बूथ संख्या 64 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना।

https://x.com/samajwadiparty/status/1781214782579945915
PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share