पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में फायरिंग, छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट, पीलीभीत पोलिंग बूथ पर लाठीचार्ज

By UltaChashmaUC | April 19, 2024

लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से हिन्दी, तमिल, मराठी समेत 5 भाषाओं में ट्वीट करके वोट डालने कि अपील कि है। लेकिन हैरानी कि बात ये है कि चुनाव के दौरान लगातार बवाल हो रहा है। वोटिंग के दौरान मणिपुर के विष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है।

मणिपुर में फायरिंग
मणिपुर में बीते कई महीनों से लगातार हिंसा जारी है, लोग पीएम मोदी से मणिपुर दौरा करने की अपील कर रहे थे, लेकिन पीएम मोदी एक बार भी मणिपुर नहीं गए।  हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि  गृह मंत्रालय ने मामले पर पैनी नजर बनाई हुई है। ऐसे में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री की अपील जनता को लुभा नहीं पाई है और मणिपुर के लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली। आपको बता दें इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर फायरिंग हुई है।  विष्णुपुर जिले के थमन पोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। वहीं इम्फाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ की खबर है। राज्य की दो सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट पर आज वोटिंग हो रही है। आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट के कारण एक जवान शहीद
वहीं छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्तीर सीट के लिए मतदान हुआ , इसी बीच बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल फट गया है। इसकी चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF जवान घायल हो गया है। खबर के मुताबिक यूबीजीएल का सेल ब्लास्ट हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। चुनाव ड्यूटी के लिए जवान एरिया डोमिनेशन निकले थे, अब उनका इलाज चल रहा है।

पीलीभीत के पोलिंग बूथ पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
यूपी के पीलीभीत लोकसभा के पोलिंग बूथ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इसके बाद लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मामले पर मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का कहना है कि एक समुदाय विशेष को वोटिंग पर्चियां बांटने में गड़बड़ी की गई है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिस पर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने के आरोप लगाए हैं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share