इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट वाले शहर में किया हमला, अमेरिका को पहले से हमले के बारे में थी जानकारी

By UltaChashmaUC | April 19, 2024

ईरान के हमले के बाद इजरायल की तरफ से पलटवार किया गया है। इजरायल ने आज सुबह अपनी तय रणनीति के अनुसार, ईरान के कई शहरों में मिसाइलों से अटैक किया। ये धमाके ईरान के न्यूक्लियर प्लांट वाले शहर इस्फ़हान में किया गया है। इसी के साथ ईरानी हवाईअड्डे और उसके एयरबेस को निशाना बनाकर भी इजरायल ने हमले किए हैं।

ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागे थे
इस्फ़हान वही शहर है, जहां नतान्ज समेत ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं। ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने भी धमाकों की आवाज सुनाई देने की जानकारी दी। हमला ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई के 85वें जन्मदिन पर हुआ है। हालांकि, इजराइल ने अब तक हमले की पुष्टि नहीं की है। वहीं, ईरान ने कहा है कि उन्होंने इस्फ़हान में 3 ड्रोन्स को मार गिराया है। इससे पहले 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था।

अमेरिका पहले से हमले के बारे में थी जानकारी
वहीं इजराइल के हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। CNN के मुताबिक अमेरिका को इस बात की जानकारी थी कि इजरायल हमला करने का प्लान बना चुका है। इजराइल ने हमले से करीब 24 घंटे पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दी थी। NBC न्यूज ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार को अमेरिका से कहा था कि वे अगले 1-2 दिन के अंदर ईरान पर अटैक करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका ने इजरायल हमले के बाद यरुशलम में मौजूद अपनी एम्बेसी को एलर्ट कर दिया है। अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार को तेल अवीव, यरुशलम और बीरशेबा के इलाके में न जाने की सलाह दी गई है।

PUBLISHED  BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share