ममता ने किया अडानी का पत्ता साफ, अब अंबानी ने किया विकास का वादा.

By UltaChashmaUC | November 22, 2023

बंगाल में अदानी को एक बड़ा झटका लगा है ममता बनर्जी एक फैसले ने अडानी ग्रुप की टेंशन बढा दी है बंगाल में अडानी ग्रुप इस एक फैसले की वजह से 25 हज़ार करोड़ का नुक्सान झेलना पड़ सकता है  ममता बनर्जी की सरकार ने अडानी ग्रुप से 25 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट छीन लिया है

 ये पूरा मामला

असल में कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ा हुआ है दरअसल बीजेपी संसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर अडानी ग्रुप के खिलाफ संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया गया था अभी तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पुरे मामले से दूरी बनाई हुई थी, लेकिन अब उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए अडानी ग्रुप से ताजपुर पोर्ट को विकसित करने का 25 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट छीन लिया है.....ममता बनर्जी की ओर से साफ कर दिया गया है कि इसे लेकर जल्द ही नया टेंडर जारी किया जाएगा...

 

ममता सरकार का रुख पहले और अब

ममता सरकार  ने कुछ महीने पहले ताजपुर बंदरगाह विकसित करने के लिए अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड को आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी  इससे अडानी ग्रुप को बंगाल में 25 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता साफ हो गया था लेकिन जब ताजपुर पोर्ट को विकसित करने का काम अडानी ग्रुप को दिया गया था, तब सियासी चर्चाएं भी जोर पकड़ गई थीं कहा जा रहा था कि जब एक तरफ विपक्ष अडानी ग्रुप पर सवाल उठता है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बड़े प्रोजेक्ट का काम उसी ग्रुप को क्यों सौंप रही है क्युकी पुरे देश में अडानी ग्रुप का कब्ज़ा है देश के हर कोने में अडानी ग्रुप के 14 पोर्ट हैं ....., भाजपा सरकार भी अडानी पर महरबान रहती है ! इसी के बीच अब ममता बनर्जी का ताजपुर बंदरगाह परियोजना अडानी से वापस लेना हलचल मचाने वाला है ममता बनर्जी ने अपने खिलाफ सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी है...! ये देखिए ताजपुर पोर्ट में निवेश के लिए बड़ा सा एड भी अखबारों में छाप गया है यानि निवेश तो होगा लेकिन इस बार मौका किसी और को मिलेगा !

 

अडानी vs अंबानी 

इधर ममता बनर्जी की सरकार ने अडानी ग्रुप से 25 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट छीन लिया उधर अम्बानी ने बंगाल में 20 हज़ार करोड़ का निवेश कर दिया है केश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीीज (Reliance Industries) अगले तीन साल में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश डिजिटल लाइफ सॉल्यूसशन, रिटेल और बॉयो एनर्जी में किया जाएगा  कोलकाता के मंदिर के रिनोवेशन करने को लेकर भी उन्होंने घोषणा की. दोस्तों अंबानी का कहना है कि इससे बंगाल का विकास होगा और इसके लिए उनकी कंपनी कोई कसर नहीं छोड़गी  मतलब मेसेज साफ़ है बंगाल सरकार ने ये दिखा दिया है कि हम विकास तो करेंगे लेकिन आडानी के सहारे नहीं ! कुल मिला कर फिलहाल बंगाल से अडानी का पत्ता साफ़ हो गया है इस खबर में इतना ही ये खबर आप उल्टा चस्मा

  • Share