टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा की मुश्किले नही हुयी खत्म, फिर से पूछताछ होगी।

By UltaChashmaUC | October 27, 2023

 

 

टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा की मुश्किले कम होनो का नाम नही ले रही। लोकसभा की एथ्किस कमेटी ने कैश फॉर क्वैरी मामले मे महुआ मोईत्रा(Mahua Moitra) को दिवाली से पहले तलब किया गया ताकि वो अपना पक्ष भी रख सके और उनकी बात को भी सुना जाये। इस पूछताछ मे निशिकांत दुबे को कमेटी के सामने पेश हुये और महुआ के पुराने करीबी वकील जय अनंत देहाद्राई से सवाल-जवाब किए गये।

बीजेपी सांसद ने लगाया था आऱोप

दरअसल महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ये आरोप लगाया था कि उन्होने सासंद मे सवाल पूछने के बदले पैसे लिये थे और इसी मसले को लेकर ससंद मे ये मांग कि थी की इस पूरे मामले को लेकर एक अलग कमेटी बनायी जाये और महुआ पर जांच की जाये जिसके बाद एथ्किस कमेटी का गठन हुया।

जांच के लिये कमेटी का गठन

जिसके बाद दोनो कमेटी के सामने पेश हुये और अपनी अपनी सफाई पेश की और बयान दर्ज किये गये। लेकिन निशिकांत दुबे ने ये दलील दी है कि कमेटी में शामिल सदस्यों ने महुआ पर नरमी बरतने के संकेत दिए तो दुबे ने तत्काल ऐतराज जताया और कहा- इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद कमेटी ने फिर से महुआ मोईत्रा को 31 अक्टुबर को तलब किया है, औऱ जानकारी के लिये, बाकी की पूछताछ के लिये।

सदस्यता रद् करने की मांग

दरअसल निशिकांत दुबे ने महुआ मोईत्रा की संसद मे सदयस्ता रद् करने की मांग की जिसके बाद उनपर जांच के लिये कमेटी का गठन हुया है अब देखना ये होगा कि मामला किसके पक्ष मे आता है

Pulished By - Shikha Pandey

महुआ मोईत्रा को केस फॉर क्वेरी केस पर नही मिली राहत, पेशी की तारीख बड़ी।

  • Share