क्या संजय दत्त हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने लड़ने जा रहे चुनाव? अभिनेता ने बताया सच

By UltaChashmaUC | April 8, 2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने एक नई मुस्किल खड़ी हो गई है। पहले तो उनके हाथ से मुख्यमंत्री पद गया और अब उन्हें BJP ने हरियाणा की करनाल सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। मगर अब चर्चा चल रही है कि इस सीट से कांग्रेस अभिनेता संजय दत्त को मैदान में उतार सकती है। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के पैनल में शामिल नामों को खारिज करते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संजय दत्त को करनाल में मनोहर लाल के सामने उतारने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे और बहन प्रिया दत्त सांसद रह चुकी हैं। सुनील दत्त और संजय दत्त का पुश्तैनी घर यमुनानगर जिले के गांव मंडोली से है, जहां अभी भी उनका परिवार आता-जाता रहता है। वहीं, कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के नाम पर पहले ही विचार कर रही है। ऐसे में संजय दत्त एक और स्टार फेस हो सकता है। इसलिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता सुनील दत्त के बेटे संजय को राजनीतिक रूप से ब्रेक देना चाहते हैं।

हाईकमान ने संजय दत्त का नाम पैनल में शामिल किया!
संजय दत्त हरियाणा के कई जिलों से अच्छी तरह से परिचित हैं। इसलिए इस सीट पर ही उनके लिए विचार किया जा रहा है। जिसको लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस हाईकमान ने संजय दत्त का नाम पैनल में शामिल भी कर लिया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग दावा कर रहे हैं।

संदीप सिंह ने लिखा - "करनाल से संजय दत्त कांग्रेस"
https://x.com/ActivistSandeep/status/1777244154202112128

राजू रावत ने कहा - "कांग्रेस मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल सीट से लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त को मैदान में उतारने की योजना बना रही है।अगर संजय दत्त राजी होते हैं तो वे चुनाव लड़ेंगे, उनके पिता और बहन भी कांग्रेस सांसद रह चुके हैं।"
https://x.com/rajuivans/status/1777203969846378985

अरुणेश यादव लिखते हैं “हरियाणा की करनाल सीट हमेशा से ही चर्चा में रही है इस बार इस लोकसभा सीट से हाल ही में मुख्यमंत्री पद से हटाए गए और पिछली 10 साल से हरियाणा की राजनीति में सुर्खियों में रहे मनोहर लाल खट्टर जी चुनाव लड़ रहे हैं ! अगर खट्टर साहब के खिलाफ कांग्रेस संजय दत्त जी को अपना प्रत्याशी बनती है तो मैं लिख कर दे रहा हूं , इस बार का चुनाव पलट जाएगा और खट्टर साहब को करारी हार मिलेगी !! कारण आपके सामने है शहरी आबादी में जो पंजाबी वोटर है उसमें संजय दत्त जी सेंध मारेंगे और पिछले 10 साल से हरियाणा की जनता का जो भी आक्रोश और जो नाराजगी है , वह उनके खिलाफ नेगेटिव एनर्जी के रूप में काम करेगी।"
https://x.com/YadavArunesh/status/1777255148533989497

संजय दत्त ने लगाया फुल स्टॉप
वहीं, जनता को संजय दत्त से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब खुद संजय दत्त ने इन तमाम खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। उन्होंने किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। संजय दत्त ने खुद ट्वीट करके लिखा है कि मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।
https://x.com/duttsanjay/status/1777247976521642398

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share