दिल्ली में बच्चों की कीमत 5 लाख… खुलासे से सहम गई राजधानी

By UltaChashmaUC | April 6, 2024

दिल्ली में बच्चों की खरीद और बिक्री करने वाले गैंग का सीबीआई ने पकड़ा है। ये गैंग पिछले कई सालों से बच्चों को अगवाह कर या दूसरों से खरीद कर उनका तस्करी किया करते थे। जिसको लेकर ही दिल्ली के कई इलाकों में सीबीआई द्वारा चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने 7 से 8 बच्चों का रेस्क्यू किया। हैरानी की बात तो यह है कि इन बच्चों में एक मासूम बच्चा महज 40 घंटे का है। वहीं एक 15 दिन का है। सीबीआई ने नवजात की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को भी दबोचा है। सीबीआई की टीम अब बरामद बच्चों का डिटेल्स निकालने में जुट गयी है। साथ ही इस बात की जांच पड़ताल चल रही है कि आखिर इन बच्चों को कहां से लाया गया है। वहीं जांच पड़ताल में ये भी पता चला कि मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के लोग अस्पताल से नवजात बच्चों की चोरी करते थे।

नवजात बच्चों को 4 से 6 लाख प्रति बच्चे की कीमत पर बेचते थे
एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली और हरियाणा के सात ठिकानों पर छापेमारी की और साथ में देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने तीन बच्चों को बचाया साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने 5.5 लाख नकद के साथ आपत्तिजनक सामान और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये। इसके साथ ही सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई भी शुरू किया है। अब तक की जांच से ये पता चला है कि आरोपी विज्ञापन के जरिए, फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत भर के निःसंतान दंपतियों से जुड़ते थे, जो बच्चे गोद लेने के इच्छुक हैं। वे कथित तौर पर असली माता-पिता के साथ-साथ सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते थे। वे बच्चों को 24 घंटे में देने का वादा करते थे। सूत्रों का कहना है कि उसके बाद नवजात बच्चों को 4 से 6 लाख प्रति बच्चे की कीमत पर बेचते थे। और जब सीबीआई ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जांच पड़ताल की तो उनसे मिली जानकारी के अनुसार पहले वे गोद लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर फर्जी दस्तावेज की मदद से कई निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करते थे।

देश के कई बड़े अस्पताल जांच के दायरे में
वहीं मामले की जांच पड़ताल के बाद मिली जानकारी के  मुताबिक ये भी पता चला कि सीबीआई और पुलिस की यह रेड दिल्ली के केशव पुरम इलाके में चली। जहां नवजात शिशुओं को देखकर सीबीआई और पुलिस की टीम भी हैरान रह गयी। वहीं इस मामले में एक अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय को भी दबोचा गया है जिससे भी पूछताछ जारी है। सीबीआई अधिकारी की माने तो जिन्हें किसी कारणवश बच्चा नहीं होता था वैसे लोगों को  सोशल मीडिया के जरिये ये लोग बच्चा उपलब्ध कराते थे। वहीं CBI ने सात गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अलावा 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन पर आरोप है कि वो शिशु तस्करों का एक नेटवर्क गोद लेने के साथ-साथ अन्य अवैध कामों के लिए भारत भर में बच्चों की खरीद-बिक्री में शामिल हैं। जिसको लेकर देश के कई बड़े अस्पताल जांच के दायरे में आ गए हैं। साथ ही जांच एजेंसी कई राज्यों में मामले की जांच कर रही है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share