Israel Palestine war updates: हमास पर बाईडेन का गलत बयान, अब मार ली पलटी।

By UltaChashmaUC | October 12, 2023

 

 

ईज़राइल और फिलिस्तीन के युद्ध के बीच फेक न्यूज़ का सिलसिला  शुरू हो गया है। अमेरका जैसे बड़े देश के राष्ट्रपति भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। यहां हम इसी फेक ख़बर की पुष्टि करे रहे हैं ! खबर ये थी कि फिलिस्तीन के 40 बच्चों की गर्दन काट कर हत्या कर दी गयी।  इज़राइल को अपना समर्थन दिखाने के लिए, अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने व्हाइट हाउस(white house)में एक राउंड टेबल कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने यहूदी समुदाय के नेताओं को संबोधित करते हुये  हमास(Hamas)के हमलों को "शुद्ध क्रूरता का अभियान" बताया । इसके साथ ही बिडेन ने 40 बच्चों की गर्दन काटने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, "मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चों के सिर काटने वाले आतंकवादियों की तस्वीरें देखूंगा और मैंने इसकी पुष्टि की है।" बाइडेन(Joe Biden) के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही हमास का भी बयान आ गया और फिर अमेरिका को सफाई देनी पड़ी।

हमास ने नकारा बाईडेन के दावे को

हमास को जब बाइडेन(Joe Biden) के बयान की जानकारी मिली तो उन्होंने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमे ये दावा किया गया कि उसके लोगों ने इजरायल में घुसकर बच्चों के सिर नहीं काटे, और ना ही महिलाओं पर हमला किया है,  यानि हमास ने इन ख़बरों को गलत बताया है।
हमास(Hamas) के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज्ज़त अल रिश्क ने एक बयान जारी कर के कहा, "कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थान हमारे फिलिस्तीनी नागरिकों के प्रतिरोध के बारे में इजरायल द्वारा रचा गया झूठ फैला रहे हैं. इन्होंने हमास को बदनाम करने के लिए बिना किसी सबूत पेश किए ये दावा कर दिया कि फिलिस्तीनी लोगों ने बच्चों के सिर काट दिए और महिलाओं पर भी हमला किया! हमास ऐसे निराधार आरोपों की मजबूती से निंदा करता है.'

अमेरिका ने भी दी हमास के बयान पर सफाई 

हमास का बयान आते ही अमेरिका(United States)ने भी सफाई पेश कर दी। जिस खबर की बाईडेन ने पुष्टि की थी, यहां तक कहा था कि उन्होंने इस मंजर की तस्वीरे देखी है।  उसी खबर के लिए बाइडेन के प्रवक्ता कह रहे है कि ये "यह न्यूज़ कन्फर्म ही नही है"। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वाइट हाउस के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा, ‘न तो अमेरिकी अधिकारियों और न ही राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने इजरायली बच्चों के सिर काटे जाने वाली तस्वीरें देखी थीं. उन्होंने इस तरह का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स की भी पुष्टि नहीं की है. बाइडेन ने नेतन्याहू(Benjamin Netanyahu) के एक प्रवक्ता के दावों के आधार पर बच्चों पर हुए कथित अत्याचारों को लेकर टिप्पणी की थी.’

इज़राईल की मिडिया ने भरमाया था अमेरिका को

फेक न्यूज़ की ताकत देखिए , दरअसल बच्चों के सर काटने की बात इज़रायल के सैनिकों ने एक रिपोर्टर को बताई थी जिसके बाद रिपोर्टर ने ख़ुद इस बात की पूष्टी किये बिना ये बोलकर टीवी पर इस बात का प्रसारण कर दिया  कि इस बात की कोई ठोस जानकारी उसके पास भी नही है। लेकिन उसी रिपोर्ट के आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाईडेन(Joe Biden) ने बयान दे डाला। तो वही अब राष्ट्रपति के प्रवक्ता भी यही कहते नज़र आ रहे हैं कि इस बात का कोई पूष्टीकरण नहीं है।  लेकिन इज़रायल का प्रसारित यह झूठ दुनिया भर में पहुँच चुंका। इतनी बड़ी खबर दो देशों के युद्ध के बीच इतनी तेज़ी से फ़ैल गई कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बिना किसी पुष्टीकरण के गलत खबर को हवा भी दे दी।
लेकिन दुःख की बात ये हैं कि सबने एक झूठ को सच मान लिया और एक तरफ़ा खड़े हो गए, जबकि युद्ध से नुकसान दोनों देशों की आम जनता का हो रहा है।  बच्चों, महिलाओं, नौजवानों, बुज़ुर्गो की लाशे की तस्वीरे दोनों तरफ से आ रही है। कुछ गलत हैं तो कुछ सच भी है! लेकिन एक तरफा नहीं है, बीते कई दिनों से दोनों देशो में युद्ध चल रहा है!

गाजा पट्टी पर इज़राईल का जवाबी हमला

हाल ही में हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 281 लोग घायल हो गए।  फिलीस्तीन के उप-स्वास्थ्य मंत्री यूसुफ अबू अल-रिश ने बताया कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं, उन्होंने बताया कि इस हवाई हमले के बाद गाजा में जान गंवाने वालों की संख्या करीब 1200 हो गई है! वही इसराइल में मरने वालों की संख्या 900 से जादा है।कई लोग घायल भी हुए हैं! यानि दोनों देशों में युद्ध का नुकसान आम बेगुनाह जनता को भुगतना पड़ रहा है, इस बीच ऐसे फेक खबरे और ज्यादा तनाव पैदा कर सकती है और आग में घी डालने का काम करती है, इसलिए बेहतर होगा कि इस तरह की खबरे वायरल करने से पहले 100 बार उसकी पुष्टि ज़रूर कर लें ! अमेरिकी राष्ट्रपति भले ही अपनी ज़िम्मेदारी में चूक गए हो ! लेकिन ऐसे मामलों में सर्तकता बहुत ज़रूरी है।

Published by :- Shikha Pandey

हमास के इजराईल पर हमले को लेकर बाईडेन का गलत बयान, हमाल ने आरोपो को नकारा।

  • Share