अखिलेश यूपी मे देंगे कांग्रेस को जवाब

By UltaChashmaUC | October 20, 2023

 

आपने जैसा को तैसा कहावत तो सुनी ही होगी, तो आपको बता दे कि ये कहावत आजकल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के तेवर पर बिल्कुल फिट बैठती हुयी दिख रही। एमपी चुनाव मे कांग्रेस का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन ना करने को लेकर अखिलेश अब इसी तर्ज पर बात कर रहे है कि जैसा कांग्रेस ने एमपी के विधानसभा चुनाव मे किया ठीक वैसा ही अखिलेश कांग्रेस के साथ यूपी के चुनाव मे करेंगे क्योकि युपी के चैम्पियन तो अखिलेश यादव ही है !

इंडिया गठबंधन मे फूट

इंडिया गठबंधन के बाद विपक्ष की एकता देखकर भाजपा जहां घबराई हुयी थी, तो वही एमपी मे कांग्रेस का सपा से गठबंधन को लेकर चल रही अखिलेश और कांग्रेस के नेताओ की बीच तु तु मै मै से इंडिया गठबंधन मे ही फूट पढती दिख रही है। अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के कांग्रेस को युपी के चुनाव मे चेतावनी भरे बयान साफ जाहिर कर रहे है, कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हालात जल्दी सुधरने वाले नही है, बल्की तीखे तेवर यही दिखा रहे कि बात अब बनने से रही। अखिलेश ने ये तक कह दिया, कि उनको पता होता कि ये गठंबधन प्रदेश स्तर पर नही है, तो वो कांग्रेस के नेताओ से बात तक नही करते और ना ही अपनी पार्टी के लोगो के साथ उन मिटिंग का हिस्सा होते जहां सीट शेयरिंग को लेकर रात के 1 बजे तक बैठाया गया।

कांग्रेस ने कर ली भाजपा से साठ गाठ

अखिलेश यादव का गुस्सा इतना ज्यादा है कि वो ये तक बोल गये की कांग्रेस के नेताओ ने भाजपा से साठ गांठ कर ली है, अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) का ये आरोप काफी बड़ा है। अखिलेश यही नही रूकते बल्कि कांग्रेस को नसीहत दे डाली कि अपने छोटे नेताओ से कहे, सपा को लेकर फालतु की बयानबाजी बंद कर दे।

गठबंधन को लेकर सख्त अखिलेश

अखिलेश कांग्रेस के रुख से बेहद आग बबुला है और जिस तरह से वो कांग्रेस को युपी के चुनाव मे अपनी धाक दिखाकर, बार बाक ललकारने का काम कर रहे है, उससे यही लग रहा है कि अखिलेश ने युपी के चुनाव मे अपनी कमर कस ली है! और अखिलेश यूपी के विधानसभा चुनाव मे किसी के लिये कोई मौका नही छोड़ेंगे। गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) बेहद सख्त रुख अपना चुके है। इन हालातो को देखकर यही लग रहा है कि अब शायद ही अखिलेश किसी के साथ गठंबधन का मन भी बनाये।

सपा के विस्तार पर नज़र

हालांकि अखिलेश अपनी राजनीतिक रणनीतियो से अपनी पार्टी को मजबूत करने की पूरी तैयारी कर रहे है, और अब उनका झुकाव सिर्फ समाजवादी पार्टी के विस्तार को लेकर ही है, फिलहाल वो सपा के विस्तार पर पूरा फोकस रखकर एमपी के चुनाव मे कदम रखेंगे।

Published by: Shikha Pandey

  • Share