शायरी के जरिए अखिलेश ने याद दिलाया किसानों को भाजपा का वादा!

By UltaChashmaUC | October 19, 2023

 

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए शाहजहांपुर पहुँच रहे है। यूपी के शाहजहांपुर मे आज और कल समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किसानों के मुद्दे को भी उठा दिया है।

अखिलेश ने पोस्ट की शायरी

अखिलेश ने रास्ते के किनारे गाड़ी रोककर खेत की तस्वीरें खिचवाई और अपने हैंडल से उन्हे पोस्ट करते हुए शायराना अंदाज मे लिखा की “कहीं कट रहा धान और कहीं कटने को तैयार है, लेकिन भाजपा सरकार का हर वादा दावा फरार है, किसानों की आय तो दुगनी न हुई पर दुगना हुआ इंतज़ार है।“

भाजपा पर कसा तंज

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) वैसे तो अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगातार सत्ता पक्ष को घेरने और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए करते है लेकिन शायरी भरे अंदाज मे अखिलेश अक्सर कुछ ट्वीट कर भाजपा पर तंज़ कसना भी नहीं भूलते है। अपने फ़ेसबुक और ट्विटर के जरिए अखिलेश रोजाना तीन से चार पोस्ट करते है। इनमे ज्यादातर पोस्ट भाजपा सरकार के दौरान हो रहे घोटालों या फिर असंवेदनहीनता को लेकर होता है,

अखिलेश कर रहे है चुनावी प्रचार

समाजवादी पार्टी 2024 के चुनाव के लिए जिले दर जिले शहर दर शहर अपने नेताओ और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। इस शिविर मे आगामी चुनाव के लिए रोड मैप तैयार करने और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बैठाने का काम जोर शोर से हो रहा है। आज से कल तक चलने वाले शाहजहांपुर मे इस प्रशिक्षण शिविर मे देर शाम अखिलेश को सम्मिलित होना है। यूपी का शाहजहांपुर और आसपास का इलाका किसान बेल्ट मे आता है। ऐसे मे न केवल सिर्फ वोटर बल्कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी खेती किसानी से जुड़े है यही वजह है की अखिलेश ने शाहजहांपुर पहुचने से पहले ही किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा को घेर लिया है।


Published By : Shikha Pandey

खेतो की फोटो ट्ववीटर पर पोस्ट कर अखिलेश ने भाजपा ने कसा तंज

  • Share