रूठे नेता को मनाने घर पहुंच गए अखिलेश

By UltaChashmaUC | October 6, 2023

 

 

 

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते दिनों प्रतापगढ़ दौरे पर थे, वैसे तो अखिलेश यहां समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के लिए गए थे लेकिन इस बीच अखिलेश ने अपने बागी नेता और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. अखिलेश यादव के लिए अपनी पार्टी का एक-एक नेता और कार्यकर्ता कितना महत्वपूर्ण है यह अखिलेश यादव ने एक बार फिर दिखा दिया. अब पार्टी वर्कर भले ही किसी वजह से पार्टी से नाराज़ चल रहा हो लेकिन अगर उसके घर, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंच जाये तो कैसी नाराज़गी और कैसी दूरियां,

पुराने समाजवादी के घर पहुंचे अखिलेश

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)के मंत्रिमंडल के खास चेहरे थे राजाराम पांडेय(Raja Ram Pandey)। राजाराम पांडेय के निधन के बाद उनके बेटे संजय पांडेय  ने 2014 में खाली हुई विश्वनाथगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा, इसके बाद संजय पांडेय ने अपना दूसरा चुनाव 2017 के कांग्रेस और सपा गठबंधन के दौरान हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सिम्बल पर लड़ा. हालाँकि उनको दोनों ही चुनाव में आर के वर्मा ने हरा दिया. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर संजय सपा की ओर से तैयारी करने लगे हालाँकि ऐन मौके पर उनका टिकट कट गया और उनके विरोधी रहे आर के वर्मा सपा में शामिल हो गए . अखिलेश ने 2022 के चुनाव में सपा नेता सौरभ सिंह को टिकट दे दिया. संजय पांडेय नाराज़ हो गए और बगावत कर दी. बागी संजय निर्दलीय ही मैदान में उतर गए. वहीं अपना दल (S) ने एक बार फिर यहां से जीत दर्ज की।

संजय पाण्डेय के घर पहुंचे अखिलेश

2022 से नाराज़ चल रहे पुराने साथी संजय पांडेय को मनाने और मिलने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)उनके घर पहुंच गए. समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सौरभ तिवारी सन्नी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश के सनजय पांडेय के आवास पहुंचते हुए वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही सौरभ तिवारी ने वीडियो के साथ लिखा है की सपा मुखिया अखिलेश यादव संजय पांडेय को मनाने शहर स्थित उनके आवास पहुंचे, संजय पांडेय और अखिलेश यादव के बीच लम्बी बातचीत हुई, अखिलेश यादव के समझाने के बाद संजय पांडेय माने, पूर्व सीएम की गाड़ी में बैठकर संजय पांडेय पहुंचे सपा के प्रक्षिशण शिविर, विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर टिकट काटने के बाद सपा से दूर हो गए थे संजय पांडेय। सपा प्रमुख के इस कदम ने बढ़ाया प्रतापगढ़ ज़िले का सियासी तापमान.

सोशल मीडिया पर वायरल मुलाकात की वीडियो

गौरतलब है कि 2024 का चुनाव अब बेहद नज़दीक है ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) भी पार्टी से रूठे और टुटे नेताओं को वापस जोड़ने में लग गए है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कदम की अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।

Report by :- Arslan Samdi

 

सपा के पूर्व नेता संजय पाण्डेय को मनाने के लिए अखिलेश यादव उनके घर पहुंचे

  • Share