अखिलेश की आंखों में आये आंसू

By UltaChashmaUC | October 6, 2023

 

 

 

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) आज बेहद गम में नज़र आए. उनकी आँखे भरी हुई और चेहरा उतरा हुआ दिखा. अखिलेश यादव को ऐसा बेहद कम ही मौको पर देखा गया है. अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ज़्यादातर समय पर हस्ते हुए और जोशीले अंदाज़ में देखे जाते है लेकिन आज अपने नेता को खोने के बाद अखिलेश अंदर से टूट गए. अखिलेश यादव अपने नेता के कामों को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए और पत्रकारों से बात करते वक्त उनकी आँखे भर आयी. गौरतलब है कि ऐसे बहुत कम ही राजनेता होते है जो अपने नेता या कार्यकर्ता को खोने के बाद इतने उदास और गमगीन दिखें लेकिन धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अक्सर अपनी पार्टी को समाजवादी परिवार कहा करते थे. आज इसकी बानगी अखिलेश के चेहरे पर दिखी।

कन्नौज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश

अखिलेश यादव आज कन्नौज दौरे पर है, वह यहां समाजवादी पार्टी के तीन बार के विधायक रहे अनिल दोहरे के निधन पर पहुंचे. अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) को अनिल दोहरे के निधन की जैसे ही खबर मिली वह कन्नौज रवाना हो गए. अखिलेश नसरपुर स्तिथ उनके आवास पर पहुंचे। परिवार के लोगो को ढांढस बाँधी, और पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते नज़र आये. अखिलेश के आगमन की खबर मिलते ही मिडिया भी कन्नौज स्थित अनिल दोहरे के आवास पहुंच गई. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की यहां से विधयक रहे अनिल दोहरे जी आज हमारे बीच नहीं रहे, उनका परिवार पुराना राजनितिक परिवार है, उनके पिता से लेकर वह खुद जनता की सेवा में लगे रहें। कन्नौज की जनता के सुख दुःख में वह लगातार बने रहे. समाजवादी पार्टी ने आज बहुत ही ज़िम्मेदार, ईमानदार, निष्ठवान नेता और कार्यकर्ता खोया है. इसकी भरपाई होना मुश्किल है. यह कहते हुए अखिलेश के चेहरे पर मायूसी और आंखों में नमी साफ देखी जा सकती थी।

अबु आसिम आज़मी के सवाल पर नहीं दिया जवाब

यहाँ तक की एक पत्रकार ने जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आज़मी(Abu Asim Azmi)के करीबियों पर छापेमारी का सवाल किया तब भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्रकार को रोकते हुए कहा की यह कोई बड़ा विषय नहीं है, आज हमने अपने नेता को खोया है हमारे लिए यह दुःख बड़ा है.
बताते चलें कि अखिलेश यादव का यह अंदाज़ बेहद कम ही बार देखा गया होगा, अखिलेश यादव के लिए कन्नौज और वहां के नेता, कार्यकर्ता कितने ज़्यादा करीब और महत्वपूर्ण है इसका सीधा उधारण आज अखिलेश की इस तस्वीर से मिलता है।

कन्नौज से पहली बार पहुंचे थे संसद

अखिलेश यादव ने अपनी राजनीती की शुरुआत इसी कन्नौज से की थी. नेता जी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के ज़िंदा रहते हुए अखिलेश को सबसे पहली बार कन्नौज की कमान सौपी गई और उन्हें यहाँ की जनता ने संसद भी पहुंचाया। अखिलेश यादव उस समय राजनीती में नए थे लेकिन कन्नौज के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ जो जान लगाकर लड़ें. कन्नौज को समाजवादी पार्टी की परम्परागत सीट भी माना जाता है. उनके बाद उनकी पत्नी यानी डिम्पल यादव कन्नौज से लड़ी और जीती हालाँकि पिछले चुनाव में उनको बीजेपी ने हरा दिया। अब एक बार फिर से चर्चा है की समाजवादी पार्टी अपनी यह सीट वापस जीतने के लिए 2024 चुनाव में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देगी और इसकी प्रबल सम्भावना है की अखिलेश यादव खुद कन्नौज से बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

Report by :- Arslan Samdi

सपा नेता के निधन पर गमगीन दिखे अखिलेश यादव , श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे अखिलेश यादव।

  • Share