मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में करेंगे धुंआधार 25 रैलियां

By UltaChashmaUC | March 27, 2024

लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब आपको चुनावी रैली में मायावती के भतीजे आकाश आनंद के भाषण सुनाई देंगे। जिसे मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद का यूपी की राजनीति में बड़ी एंट्री के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि आकाश आनंद 6 अप्रैल से लेकर 1 मई तक यूपी में धुआंधार प्रचार करने वाले हैं। एक के बाद एक लगातार वो 25 रैलियां यूपी में करने वाले हैं।

जनता को बसपा को वोट देने को लेकर रिझाएंगे

लोकसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने को लेकर बसपा चुनावी प्रचार पर जोर दे रही है। अब प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद भी चुनाव प्रचार में दिखेंगे। दरअसल,  ये अहम कदम बसपा के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आकाश को मायावती ने अभी तक यूपी और उत्तराखंड से दूर रखा हुआ था। आकाश को उत्तराधिकार घोषित करने के बाद भी उनके पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रभार नहीं है, लेकिन अब वह चुनाव प्रचार के दौरान जनता को बसपा को वोट देने को लेकर रिझाने वाले हैं।

 यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर उनके चुनावी कार्यक्रम

6 अप्रैल को एक चुनावी सभा दिल्ली के कार्यकर्ताओं की तरफ से कार्यक्रम किया जायेगा। ये चुनावी सभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।इसके बाद 7 अप्रैल को दो चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। जो दोपहर 12 बजे खुर्जा कस्बा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में होगा। और यहां पहुंकर आकाश आनंद चुनाव प्रचार करेंगे। तो वहीं उसी दिन एक सभा शाम 4 बजे से, साहिबाबाद  जो गाजियाबाद लोकसभा में आता है वहां किया जाएगा।

इसके अलावा 8 अप्रैल, 11 अप्रैल, 13 अप्रैल, 17 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल और 1 मई को रैलियां होनी हैं। वहीं जो सूत्रों से पता चला है उसके हिसाब से आकाश आनंद बरेली मंडल, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, सहारनपुर, कैराना, गोरखपुर, बस्ती मंडल, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और कई लोकसभा क्षेत्रों में जाकर बसपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और जनता से संपर्क करेंगे।

युवाओं को भेदने की काशिश

इस बार के लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद बसपा के लिए तुरुक का इक्का हो सकते हैं। क्योंकि, वो अपने भाषण से कहीं ना कहीं युवाओं को साधने की कोशिश करेंगे। उन सब के अलावा अब बसपा युवा और एक नई सोच वाली राजनीति भी समाज में पेश करेगी। खैर आपको क्या लगता है क्या आकाश आनंद, एक युवा नेता क्या बसपा की वो पुरानी राजनीति वाले अस्तित्व को वापस लाने में कामयाब हो सकते हैं। अपना जवाब आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइएगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share