लखनऊ में NRMU की विरोध सभा, कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश

By UltaChashmaUC | September 29, 2023

 

पिछले 6 वर्षों से रेल कर्मचारियों के लंबित हो रहे प्रमोशन के मामले ने अब तूल पकड़ा लिया है। रेलवे के अलग अलग वर्ग के कर्मचारियों में आज अपने प्रमोशन को लेकर आक्रोश देखा गया। चारबाग रेलवे स्टेशन ( Charbagh Railway Station )  पर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) के लखनऊ मण्डल के बैनर तले आज दर्जनों पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध सभा का आयोजन किया। यह विरोध सभा रेल प्रशासन के फैसलों के खिलाफ रही।

 

प्रमोशनल कोटे को प्रभावित नहीं करने की उठी मांग

 

सहायक मण्डल मंत्री मदन गोपाल मिश्रा ( Gopal Mishra )  ने इस दौरान बताया कि रेलवे में यह पद्धति है कि 50 प्रतिशत लोग डायरेक्ट भर्ती के तहत बाहर से आते है। वैसे ही 50 प्रतिशत पद पर लोग हमारे बीच से जो बराबर की योग्यता रखते है उनको अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसका नियम है कि जैसे ही वेकेंसियां रहेगी उनका प्रमोशन किया जाता रहेगा। लेकिन पिछले 6 वर्षो से यह प्रमोशन लंबित चल रहा है। एक बार पहले नोटिफिकेशन निकाला गया और फिर प्रशासन ने उसमें कमी बताते हुए उसे कैंसल कर दिया गया। दूसरी बार फिर जब मौका आया तब परीक्षा से एक दिन पहले बिना कारण के कैंसल कर दिया गया। मदन गोपाल मिश्रा  ( Gopal Mishra )  ने कहा की रेलवे प्रशासन के इन फैसलों से सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे है और अलग अलग वर्ग के लोगों की यह संख्या अगर मिला दी जाए तो हजारों में लोग प्रभावित हो रहे है। अपने गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रमोशनल कोटे को बाधित न किया जाए और अगर प्रशासन इसे नहीं मानता है तो आगे यह विरोध आंदोलन का रूप भी ले सकता है।

 

रेलवे प्रशासन को दी चेतावनी

 

NRMU के मीडिया प्रभारी सुभांशु तिवारी ने बताया कि लखनऊ ( Lucknow ) के चारबाग स्टेशन ( Charbagh Railway Station )  पर कमर्शियल, ऑपरेटिंग, एस.एंड टी, इलेक्ट्रिक, लोको रनिंग, इंजिनियरिंग शाखाओं द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में युवा रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और 5 वर्ष से ज़्यादा हो जाने पर CCTC चयन परीक्षा के बार बार निरस्तीकरण के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूनियन के सहायक मण्डल मंत्री कामरेड शुबांशु तिवारी, रंजन सिंह, शाखा मंत्री एस.के.वैध, मकसूद वारसी, संजय श्रीवास्तव रूपेश यादव, बिंदा प्रसाद, अमित शर्मा समेत दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। धरने में शामिल लोगों ने रेलवे प्रशासन को सीधी चेतावनी दे डाली है कि अगर यह चयन परीक्षाएं जल्द ही आयोजित नहीं हुई तो मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

 

मणिपुर में हालात बेकाबू

  • Share