Israel-Palestine war updates- इज़राईल ने फिलिस्तीन की जनता को लिखा लेटर, दक्षिण गाजा को खाली करने के चेतावनी

By UltaChashmaUC | October 23, 2023

 

 

इजरायल-हमास के बीच 16वें दिन भी जंग जारी है,  इस बीच गाजा के लोगों को इजराइल की तरफ से एक पर्ची लिखी है, दावा किया जा रहा है कि इस पर्ची में इस्राइल ने गाजा के लोगों को गाजा खाली करने की धमकी दी है ! और   इजराईल ने अब गाजा पट्टी पर हमले और तेज कर दिए हैं। हमास के खिलाफ एयर स्ट्रा्इक की जा रही है इस बीच इजराईल ने गाजा के लोगों पर ये चेतावनी लिखे हुए पर्चे 21 अक्टूबर को आस्मां से गिराए।  पर्चे पर इजरायली सेना का लोगो था, और इसपर लिखा था "जो कोई भी उत्तरी गाजा को नहीं छोड़ कर जाएगा, उसे आतंकवादी संगठन में एक सहयोगी के तौर पर समझा जा सकता है."

 

गाजा मे आसमान से आया इजराईल का लेटर।

इस लैटर में कहा गया कि 'वादी गाजा के नॉर्थ में आपकी मौजूदगी ज़िन्दगी को खतरे में डाल सकती है। सेना ने साफ किया है कि अगर कोई भी उत्तरी गाजा को छोड़कर दक्षिण की तरफ मूव नहीं करता है तो उसको आतंकवादी संगठन का सदस्य माना जा सकता है। 45 किलोमीटर लंबे उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को ऐसे ही मोबाइल फोन पर भी ऑडियो मेसेज मिले हैं !

न्यूज एजेंसी रायटरर्स ने भी दी रिपोर्ट।

इसके अलावा अमेरिकी अखबार राएटर्स (Reuters) ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इजराइल की सेना ने गाजा निवासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी है। गाजा का एक हिस्सा दक्षिणी गाजा और दूसरा हिस्सा नॉर्थ गाजा कहलाता है. वादी गाजा इसलिए जाना जाता है, क्युकी वो वादी नदी के आसपास की जगह पर बसाया गया है। ये मेसेज ऐसे समय में जारी किया गया है कि जब इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले करने शुरू कर दिए हैं।
हालाकिं वही फिलिस्तीनियों का कहना है कि उन्हें बिना किसी ढंग की मदद के जगह खाली करने की चेतावनी दी जा रही है,इसलिए लोगों में डर और जादा बढ़ गया है।

उत्तर गाज़ा को छोड़कर दक्षिण मे जाने को कहा।

रायटर्स (Reuters) के मुताबिक गाजा पट्टी के उत्तर में दस लाख से अधिक लोग रहते थे, और हजारों लोग अस्थायी शरणस्थलों में रहने के लिए दक्षिण की ओर चले गए हैं, इसके बावजूद लगातार हवाई और तोपखाने हमलों ने उन दक्षिणी क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है जहां वे भाग गए थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो गाजा छोड़कर दक्षिण की ओर जाने वाले कई परिवारों का कहना है कि सदर्न गाजा में इजरायली हवाई हमलों के दौरान उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों को खो दिया है। इजरायली हवाई हमलों में 50 से जादा फलस्तीनियों की मौत भी हो गई है।

"नही छोड़ा तो मान लेंगे आतंकी" इज़राईल की चेतावनी।

उधर, इजराईली सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गाजा नहीं छोड़ने वालों को आतंकी संगठनों का मददगार मानने की उसकी कोई मंशा नहीं है। सेना ने कहा कि वह सामान्य नागरिकों को निशाना नहीं बनाती। जनहानि को कम रखने के लिए गाजा पट्टी के लोगों को दक्षिणी क्षेत्र में चले जाने को कहा गया है।

मदद अभियान पर पड़ेगा असर।

राहत एजेंसियां गाजा में अभी और तबाही की चेतावनी दे रही हैं. यहां अस्पतालों में ईंधन से लेकर पावर इनक्यूबेटर और दूसरे जरूरी उपकरण खत्म होने की कगार पर हैं. फिलिस्तीन में शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA के आधिकारियों ने बताया कि मदद काफिले में ईंधन शामिल नहीं है. UNRWA (United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees) ने बताया कि उनका ईंधन तीन दिनों में खत्म हो जाएगा। जाहिर है, इससे मदद अभियान पर असर पड़ेगा। इस बीच इसराइल की चेतावनी और जादा डर पैदा कर रही है!

Published by -Shikha Pandey

इजराईल ने फिलिस्तीन मे दिये हवा से लेटर, लिखा है- दक्षिण गाजा खाली कर दो।

  • Share