सुबह 11 बजे तक सम्भल में सबसे अधिक वोट, अखिलेश ने बीजेपी नेताओं पर बूथ कैप्चरिंग के लगाए आरोप

By UltaChashmaUC | May 7, 2024

तीसरे चरण का मतदान आज यानी 7 अप्रैल को शुरू हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान में यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है।  ये सीटें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली और आंवला हैं। आपको बता दें सुबह 11 बजे तक यूपी की सभी 10 सीटों पर 26.12% मतदान हुआ है।

सुबह 11 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज...
सम्भल-29.55%
हाथरस-26.05%
आगरा-25.87 %
फतेहपुर सीकरी- 27.63%
फिरोजाबाद- 24.42%
मैनपुरी- 25.13 %
एटा-27.17%
बदायूं- 26.02%
आंवला- 25.98%
बरेली-23.60%

बीजेपी नेता बूथ पर कब्जा कर रहे
तीसरे चरण के मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी के ऊपर कई सारे आरोप लगाए हैं। कन्नौज लोकसभा से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था। मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा।''

संभल में मतदाताओं को पीटा- धमकाया जा रहा
अखिलेश के अलावा समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कई जगहों पर मतदाताओं को वोटिंग देने से रोका जा रहा। सपा ने ट्वीट कर कहा कि संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है। इस ट्वीट के साथ सपा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग घायल नजर आ रहे हैं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share