कन्नौज सीट से अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को भर सकते हैं नामांकन पत्र

By UltaChashmaUC | April 24, 2024

समाजवादी पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में इतनी बार प्रत्याशियों के नाम बदल चुकी है कि अब लोग सपा के नए नामों को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हो रहे हैं। अब ऐसा इसलिए है क्योंकि मुरादाबाद, मेरठ, सैफई, रामपुर, जैसी सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशियों को बदले हैं। इन सब के बीच अब कन्नौज सीट को लेकर ये खबर आ रही है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट से भी प्रत्याशी बदलने जा रहे हैं। हालांकि, कन्नौज सीट से अखिलेश ने अपने भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों का कहना है कि इस सीट से अब अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। उनके नामों को लेकर तो बहुत पहले से सस्पेंस था मगर एक दिन पहले अखिलेश तेज प्रताप को टिकट देकर हर किसी को चौंका दिया था।

तेज प्रताप यादव का नामांकन आज टला
तेज प्रताप यादव को आज कन्नौज जाकर नामांकन करना था, लेकिन अब ये टल गया है। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज से नामांकन कर सकते हैं। कन्नौज सीट से जब सपा ने तेज प्रताप को मैदान में उतारा तो पार्टी के कार्यकर्ता इस बात से सहमत नहीं थे। जिसके कारण सोमवार रात से ही कन्नौज के पार्टी नेता लगातार अखिलेश यादव से मिल कर फैसला बदलने की मांग कर रहे थे। आखिर में लखनऊ कार्यालय में एक मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि इस सीट से अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर जब अखिलेश ये आज सुबह कन्नौज में पत्रकारों ने पूछा कि इस सीट से कौन नामांकन भरेगा तो उन्होंने कहा कि जिस दिन नामांकन होगा उस दिन सभी को पता चल जाएगा। या फिर नामांकन से पहले ही इस सवाल का जवाब आपके सामने आ जाएगा।

आज शाम तक अखिलेश के नाम पर लगेगी मुहर
सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव अब गुरुवार को इस सीट के नामांकन कर सकते हैं। हालांकि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, इस पर अंतिम फैसला वह चाचा राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव से बातचीत करने के बाद ही लेंगे। ऐसे में बुधवार की शाम तक इस सीट पर कोई बड़ा ऐलान होने की संभावना है। वहीं आपको ये भी बता दें कि अगर कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव  लड़ते हैं तो इस बार के चुनाव में अब तक यादव परिवार के 5 लोगों की उम्मीदवारी का ऐलान हो चुका है। जिसमें मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव, बदायूं सीट से चचेरे भाई आदित्य यादव और आजमगढ़ लोकसभा सीट से चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में है, जबकि पांचवें नंबर पर कन्नौज सीट तेज प्रताप के नाम का ऐलान हुआ, लेकिन अब यहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share