बीजेपी सांसद रवि किशन पर महिला ने लगाए आरोप, 25 साल पहले शादी और एक बेटी होने का किया दावा

By UltaChashmaUC | April 16, 2024

"जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा" डायलॉग से मशहूर एक्टर और गोरखपुर से भाजपा संसद रवि किशन की खुद की ज़िन्दगी मुश्किल में दिखाई दे रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके ऊपर बेदह ही गंभीर आरोप लग रहे हैं। दरअसल, रवि किशन पर मुंबई की एक महिला जिनका नाम अपर्णा ठाकुर है, उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उस महिला का कहना है कि बीजेपी सांसद रवि किशन उनके पति हैं और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम शेनोवा है। जिसका सबूत वो सोशल मीडिया पर पेश कर रही हैं।

1996 में मुंबई में परिवार के सामने हुई थी शादी
महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रवि किशन उनके पति हैं। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते। महिला ने कहा कि उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी। उनकी शादी में बीजेपी सांसद के परिवार और दोस्त मौजूद थे। महिला ने ये भी दावा किया कि सभी के सामने रवि किशन ने मंगलसूत्र पहनाकर और सिंदूर लगाकर शादी की। इसके बाद जब वो एक बड़े फिल्म स्टार बन गए, तो उन्हें छोड़ दिया। महिला ने कहा कि वो इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है और अब अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए महिला कोर्ट तक जाने की धमकी दे रही है। जिसके बाद से रवि किशन की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि उनके पास शादी के, परिवार के साथ और उनकी बेटी के साथ कई फोटो हैं। जिसे वो कोर्ट में अपने रिश्ते को साबित करने के लिए सबूत के तौर पर पेश करेंगी। उन तस्वीरों को अपर्णा ने पत्रकारों के साथ शेयर किया। वहीं इस पूरे मामले पर जब बीजेपी सांसद रवि किशन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं। जल्द ही फ्री होकर इस विषय पर पूरी बात रखूंगा।

"25 साल से बेटी की पहचान को छिपाकर रखा"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा ने कहा कि पिछले 25 साल से रवि किशन ने कभी बेटी को हक देने की बात नहीं की। हमेशा छुपा कर रखा। किसी के सामने इस बात को नहीं आने दिया। हमेशा कहते थे कि बेटी के लिए कुछ करना है लेकिन कभी किया नहीं। पिछले एक साल से बातचीत करना भी बंद कर दिया। इसके बाद अब मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ रहा है, सिर्फ अपनी बेटी की हक की लड़ाई लड़ रही हूं। बेटी अब बड़ी हो गई है। स्कूल में भी बेटी के पिता का नाम नहीं लिखा गया, सिर्फ रवि किशन की जिद के आगे, क्योंकि, वह नहीं चाहते थे कि यह बात किसी और को पता चले।

"जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपए नहीं दिए पापा(रवि किशन)"
अपर्णा ठाकुर की बेटी शेनोवा ने कहा  कि पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी। मैंने उनसे पैसों की मांग की, लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए। इसके अलावा एक बार मैंने उनसे फिल्मों में आने की बात की और एक डायरेक्टर से बात करने के लिए कहा था। खैर, उन्होंने वहां भी मेरी कोई मदद नहीं की थी। मैंने एक फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ की है, जिसमें मैंने उनकी बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए भी मुझे ऑडिशन देना पड़ा था। ऑडिशन के बाद मुझे यह फिल्म मिली थी, मेरे पिता ने कभी मेरी कोई मदद नहीं की।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share