पहले चरण के दौरान बंगाल में  हिंसा, यूपी के पीलीभीत और कैराना में चुनाव का बहिष्कार

By UltaChashmaUC | April 19, 2024

देश का सबसे लोकतांत्रिक पर्व लोकसभा चुनाव इन दिनों अपने शुरूआती सफर में है। देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। जो आज देर शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि, कुछ लोगों में चुनाव को लेकर जागरूकता है तो कई हिस्सों में हिंसा और विरोध हो रहा है। बंगाल, यूपी की कई सीटों पर जहां वोटिंग चल रहा है वहां हिंसा के साथ चुनाव का विरोध भी देखने को मिल रहा है।

बंगाल के कूचबिहार में हिंसा
बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर बम मिला है। वहीं, कूचबिहार में ही चांदमारी इलाके में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट हुई है। इस मारपीट में बीजेपी नेता के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक, कूच बिहार के चांदमारी इलाके में भी जमकर पथराव हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से लोगों को पत्थर चलाते हुए दिख रहे हैं। पथराव की वजह से इलाके में वोटिंग भी प्रभावित होने की उम्मीद है। हालांकि, बीजेपी लंबे समय से कहती आ रही है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो सकती है। यही वजह है कि बीजेपी नेता पर हुए हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर लगाया गया है।

4 हजार लोग नहीं जाएंगे वोट डालने
वहीं यूपी के पीलीभीत लोकसभा सीट के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, पीलीभीत के सदर तहसील के तीन गांवों में चुनाव को लेकर विरोध बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो पीलीभीत के बक्सर में ग्रामीण प्रशासन द्वारा खिंचवाई गई दीवार हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों अपनी मांग पूरी न होने के कारण प्रत्याशियों से नाराज हैं और उनका कहना है कि किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की इसलिए आज वे वोट नहीं डालेंगे।  साथ ही गांव वालों का ये भी कहना है कि उनके क्षेत्र में 4 हजार से ज्यादा वोट हैं और ये सभी लोग वोट डालने के लिए नहीं जाएंगे।

कैराना सीट पर चुनाव का बहिष्कार
पीलीभीत के अलावा यूपी के कैराना सीट पर भी चुनाव को लेकर विरोध देखने को मिला। खबरों के मुताबिक कैराना लोकसभा सीट  के कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। लोगों का कहना है कि साल-2019 के चुनाव में गांव के लोगों ने 95 प्रतिशत मतदान किया था। इसके बाद कुछ ग्रामीणों पर मुकदमे करा दिए गए थे। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल बीत जाने के बाद भी सरकार उनकी नहीं सुन रही।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share