दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा हमारे दिल में जिहाद की आग है

By UltaChashmaUC | May 1, 2024

देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से लेकर गृह मंत्रालय तक हर कोई मामले की जांच में जुट गए हैं। सूचना मिलने के बाद दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, स्कूलों को मिल रही धमकियों के कारण बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं। स्कूल प्रशासन भी अलर्ट पर है। हालांकि, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 100 अलग-अलग स्कूलों के उड़ाने की धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजा गया।

डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी जारी
दिल्ली पुलिस अधिकारियों की मानें तो एनसीआर के मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों को एक ही ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है। मेल आने के बाद दिल्ली पुलिस डॉग स्क्वायड और बम एक्सप्लोरर के साथ ताबड़तोड़ तलाशी अभियान चला रही है।

मेल में जिहाद का जिक्र
दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों को बम की धमकी भरा मेल आया है, उसमें डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मेल भेजने वाले ने लिखा है, हमारे दिल में जिहाद की आग है। मेल में लिखा है, हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों को तहस नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशा अल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या आपने सच में सोचा था कि आपके द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?'

दिल्ली के एलजी ने किया ट्वीट
इस घटना के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा "पुलिस कमिश्नर से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल में गहन तलाशी लेने और दोषियों की पहचान करने का निर्देश दिया है, साथ ही ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई चूक न हो। मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करें।''

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share