तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 19 अप्रैल तक कर सकते हैं फॉर्म जमा

By UltaChashmaUC | April 12, 2024

2024 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश के 12 राज्यों की 94 सीटों पर जहां 7 मई को मतदान होना है, वहां के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरू हो गई। तीसरे चरण की सभी सीटों पर नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। यानी 19 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद से ही यह प्रक्रिया शुरू हुई।

मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र के  लिए अलग से नोटिस
तीसरे चरण की 94 सीटों के अलावा चुनाव आयोग ने एक सीट के लिए अलग से नोटिस जारी कर जानकारी दी।  चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में "स्थगित" मतदान के लिए अलग से एक और अधिसूचना जारी की गई थी। आपको बता दें कि इस सीट से पहले बसपा के उम्मीदवार की मृत्यु होने के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव "स्थगित" कर दिया गया था। जिसको लेकर चुनाव आयोग कहता है कि यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की चुनाव से पहले मृत्यु हो जाती है, तो पार्टी को नए उम्मीदवार की पहचान करने और मैदान में उतारने की अनुमति देने के लिए चुनाव स्थगित कर दिया जाता है। जिसके बाद उसके नामांकन के दिनांक को बढ़ाया जा सकता है। इसी को लेकर बैतूल सीट पर पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था।

यूपी की इन सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव
तीसरे चरण के चुनाव में यूपी के 11 सीटों पर भी सबकी निगाहें हैं। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इन सीटों पर नामांकन 19 तारीख की  सुबह 11 बजे से दोपहर के तीन बजे तक होंगे। नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला तथा बरेली में चुनाव होगा। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। साथ जो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहें वो 22 अप्रैल के दोपहर तीन बजे ले सकेंगे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

2024 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश के 12 राज्यों की 94 सीटों पर जहां 7 मई को मतदान होना है, वहां के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरू हो गई।

  • Share