तमिलनाडु में लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले QR कोड, स्कैन करने पर बीजेपी के भ्रष्टाचार का खुलासा

By UltaChashmaUC | April 11, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। इस बीच तमिलनाडु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है। तमिलनाडु की सड़कों और गलियों में मोदी के फोटो के साथ जी पे नाम से पोस्टर लगे हुए हैं। ये पोस्टर कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शुरू किए गए 'एटीएम' जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसमें सबसे ऊपर 'जीपे' लिखा है। इस नए पोस्टर को तमिलनाडु की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यभर में किया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी ने पीएम की तस्वीर वाले 'जी-Pay' पोस्टर चिपकाए हैं, जिस पर बार कोड छपा है। उस बारकोड को मोबाइल में स्कैन कर पीएम मोदी के खिलाफ सियासी आरोपों के वीडियोज देखे जा सकते हैं।

QR कोड की जगह प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर
तमिलनाडु की सड़कों और गलियों पर जो पोस्टर लगा है उस पर लिखा है, "स्कैन करें और घोटालों को पढ़ें।" इन पोस्टरों को बिल्कुल गूगल पे जैसे QR कोड के तर्ज पर बनाया गया है। पर पोस्टर में QR कोड की जगह प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी हुई है। जैसे ही कोई शख्स अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करता है, उसके मोबाइल में एक पॉप अप वीडियो खुल जाता है। उस वीडियो में इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले और बीजेपी सरकार के बाकी घोटाले के बारे में दिखाया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये पोस्टर राज्यभर में तब जारी किए गए हैं, जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के वेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सत्ताधारी डीएमके और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

 

  • Share