Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं तो राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ नहीं

By UltaChashmaUC | December 6, 2023

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की ह्त्या के बाद अब राजस्थान का माहौल गरमा गया है, राजस्थान में अब हत्यारों के एनकाउंटर की मांग हो रही है। अभी हाल ही में राजस्थान में चुनाव खत्म हुआ है और वहां से भाजपा ने जीत हासिल की। ऐसे में भाजपा की सरकार शुरू होने से पहले ही वहां गुंडाराज और दंगल राज शुरू हो गया है। दोस्तों ये मैं नहीं कह रहा हूं ये लोग कह रहे हैं। आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी की राज्य में बम्पर जीत के दो दिन के बाद राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े उनके घर में घुस के हत्या कर दी गई। ऐसे में राजस्थान में पूरा बवाल मचा हुआ है। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राज्य को बंद करना पड़ा है, सड़के सुनसान हो गई हैं विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हालंकि, अब तक हत्यारों का पता नहीं चला है एक भी हत्यारा अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

चारों तरफ आगजनी फैला रहे लोग
राजस्थान की सड़कों पर लोगो के गुस्से का सैलाब देखने को मिल रहा है। लोग चारो तरफ आगजनी फैला रहे हैं तो बहुत से लोग धरना दे रहे हैं। दरअसल उनकी मांग है कि सुखदेव सिंह के हत्यारों का जल्द से जल्द इनकाउंटर किया जाए। धरना स्थल पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से कहा कि उनकी तीन मेन मांगे हैं। पहला इस मामले को एनआईए से जांच कराने की मांग है, साथ में आरोपियों का इनकाउंटर करने और गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले में हाई कोर्ट के जज से जांच करने की मांग। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने दिया जाएगा। दोस्तों जब से यह घटना हुई है लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जनता की नाराज़गी देखने को मिल रही है।

भीम आर्मी चीफ से आजाद आलोक वीडियो शेयर कर लिखते हैं राजस्थान वालों रामराज्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। किसी प्रकार का सुकून या शांति महसूस हो तो तुरंत ट्वीट के माध्यम से अवगत कराएं।

प्रवीण जैन लिखते हैं- राजस्थान की जनता ने खुद के लिए यही शासन चुना है। गहलोत सरकार में कन्हैयालाल के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और राजस्थान को किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचा लिया गया था।

पारुल सिंह लिखती हैं- ये तो होना ही था, केवल मुफ्त का खाना देने वाली सरकार चुनोगे तो यही हाल होगा, शिक्षा के नाम से वोट करते तो शिक्षित सरकार मिलती। जैसी करनी वैसी भरनी।

इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ?
आपको बता दें जब से यह घटना हुई है तब से जयपुर समेत रज्य के लगभग सभी हिस्सों में इसका असर है। अधिकतर दुकानों और बाजारों को बंद कर दिए गए हैं। सड़कों पर गाड़ियां कम चल रही हैं और शहरों में स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। सड़कों पर जगह-जगह धरना और विरोध पर्दर्शन का दौर चल रहा है इतना ही नहीं कई जगह तो प्रदर्शनकारियों ने टायरों में आग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। वहीं इस हत्या के लिए देश की सबसे सुरक्षित जेल में रहते हुए भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ले रहा है। अब सोचने वाली बात है कि इन हत्याओं की असली जिम्मेदार मौजूदा सरकार है या कानून व्यवस्था? आखिर लॉरेंस बिश्नोई के सर पर किसका हाथ है? अब एन्काउंटर की मांग पर सरकार क्या करेगी ये देखना होगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share