संसद में घुसने वाले 4 आरोपियों की पूरी प्रोफाइल, मजदूर से लेकर M.PHIL तक

By UltaChashmaUC | December 14, 2023

संसद हमले में शामिल 4 आरोपी नीलम, सागर,अमोल और मनोरंजन आखिर हैं कौन ? और इतना बड़ा प्लान इन लोगों ने कैसे बना लिया? इस वक़्त सभी के दिमाग में यही सवाल है। उन सभी आरोपियों में से एक ने एमफील कर रखा है , एक इंजीनियर है, तो बाकी दिहाड़ी मजदूरी और रिक्शा चलाने जैसा काम करते हैं। जब से संसद भवन में घटना हुई तब से इस मामले को लेकर इन्वेस्टीगेशन तेज हो गई है। अब तक हुए जांच में ये सामने आया है।

लखनऊ का रहने वाला सागर रिक्शा चलाता है
सबसे पहले बात करते हैं सागर शर्मा की जो भाजपा सांसद का मेहमान बताकर संसद भवन में घुसा था और अंदर जाने के बाद दर्शक दीर्घा से छलांग लगाकर संसद के अंदर कलर बॉम्ब फोड़ता है। सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है और गुजर-बसेरा के लिए ई- रिक्शा चलाता था। इस वारदात के बाद पूछताछ शुरू हुआ तो पता चला कि सागर इससे पहले दो साल तक बेंगलुरु में रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि वह उसी दौरान इस साजिश में शामिल हुआ। जब मीडिया ने उसके घर पहुंच कर पूछ ताछ कि तो उसकी मां रानी शर्मा ने बताया कि मेरे पति रोशन लाल शर्मा एक बढ़ई हैं और सागर रविवार को घर से प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर दिल्ली गया था। उसने कहा था कि दिल्ली जा रहा हूं, कुछ काम है। हालाँकि परिवार वालों को ये भी नहीं पता था कि वह बेंगलुरु में क्या काम करता था?

मनोरंजन डी पेसे से इंजीनियर है
वहीं सागर के साथ जो दूसरा लड़का संसद के अंदर गया था उसका नाम मनोरंजन डी है और वो पशे से एक इंजीनियर है। इस घटना के बाद जब मीडिया उसके घर पहुंची तो उसके पिता ने कहा कि अगर मनोरंजन ने कुछ गलत किया है, तो वो मेरा बेटा नहीं है, उसे फांसी दे दो। लेकिन, मैं कहता हूं कि वह अच्छा लड़का है। मुझे नहीं पता था कि वह दिल्ली में है। वह कॉलेज के दिनों में छात्र नेता रहा है, पर वो क्या सोचता है ये मैं नहीं जानता। आपको बता दें कि वह बेंगलुरु के मैसूर का रहने वाला है और उसकी दोस्ती सागर शर्मा से फेसबुक पर हुई थी। अब यहां पर भी एक सवाल उठता है कि लखनऊ का सागर काम करने के लिए दो साल तक बेंगलुरु गया था तो क्या इस घटना कोई तार बंगलूरु से भी जुड़ा है....!
नीलम ने पास m.phil जैसा डिग्रियां
वहीं संसद के बाहर जो लड़की प्रदर्शन कर रही थी उसका नाम नीलम है और उसकी उम्र 42 साल है। आप जानकर दंग रह जाएंगे की नीलम के पास कई डिग्रियां हैं। हरियाणा के जींद में रहने वाले उसके छोटे भाई रामनरेश ने बताया कि वह नेट क्वालीफाई कर चुकी है। उसने बीए, एमए, बीएड, एमएड, एसटेट, सीटेट, एमफिल भी किया है।सोचिए इतनी पढ़ी लिखी लड़की इतना बड़ा अपराध करने पर कैसे मजबूर होगी ! । कहने का मतलब ये है कि उसे इस अपराध के सजा के बारे में भी पहले से बखूबी पता होगा। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक वह हरियाणा सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए हिसार में रह रही थी। मीडिया के लोगों ने जब उसके परिवार के लोगों से बात की तो पता चला कि नीलम कुछ वक्त पहले ही दिल्ली में टीजीटी इंटरव्यू के लिए गई थी पर उसे नौकरी नहीं मिली। , नीलम के पिता हलवाई हैं और दो भाई दूध का काम करते हैं। वहीं जब पुलिस ने उसे संसद के बाहर से गिरफ्तार किया तो उसने पत्रकारों से कहा कि सरकार हमें दबा रही है। जब हम अपने अधिकार के लिए आवाज उठाते हैं तो हमें पीटा जाता है और जेल में डाल दिया जाता है। हम किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं।इसलिए कुछ लोगो का ये भी मानना है कि शयद अपनी बेरोज़गारी से ट्रस्ट होकर ही उसने इतना बड़ा कदम उठाया !
महाराष्ट्र का अनमेल सेना में जाना चाहता था
इसके अलावा जो चौथा लड़का नीलम के साथ संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहा था उसका नाम अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार करने के बाद मीडिया उसके घर पहुंचती है तो उसकी मां ने बताया कि अमोल सेना या पुलिस बल में जाना चाहता था। वह हमसे कहता था, मुझे नौकरी नहीं मिली। मैंने बहुत कुछ सीखा लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। हम अमोल से कहते थे कि बहुत सारी कंपनियां हैं, कोई भी नौकरी मिल जाएगी लेकिन वह सेना में ही शामिल होना चाहता था। खबरों की माने तो अमोल पढ़ने में स्कूल के दिनों से ही टॉपर था, वह हमेशा फर्स्ट आता था, यानि के अगर देखा जाए तो ये सब बेरोज़गारी से परेशान युवा थे...जो सरकार से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करना चाहते थे,...खैर, अभी इस मामले की जान चल रही है। इसकी गंभीरता तक पहुचने की कोशिश भी की जा रही है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share