अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव, 30 अप्रैल को करेंगे नामांकन!

By UltaChashmaUC | April 24, 2024

अमेठी और रायबरेली सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बरकरार है। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, अमेठी और रायबरेली दोनों गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। जिसकी वजह से इस सीट पर एक बार फिर से गांधी परिवार के सदस्य के लड़ने की आस है। जिसको लेकर सोनिया गांधी ने अपने एक लेटर में सभी देशवासियों को बताया था। इसके बाद से ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नामों को लेकर दोनों सीटों पर अभी तक फुल स्टॉप लगा हुआ है। मगर अब खबर ये सामने आ रही है कि राहुल गांधी अपने पारिवारिक सीट अमेठी से लड़ने वाले हैं। साथ ही रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की बात है।

वायनाड में वोटिंग खत्म होने के बाद अमेठी रायबरेली से उम्मीदवार के ऐलान

कांग्रेस इन सीटों पर उम्मीदवारों को लकेर चुप्पी इसलिए साधी हुई है क्योंकि राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। वायनाड में वोटिंग खत्म होने के बाद राहुल पूरी तरह से अमेठी सीट पर फोकस करेंगे। जिसको लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वायनाड के वोटिंग के बाद कांग्रेस कभी भी अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। हालांकि, इन दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है और यहां पांचवें फेज में 20 मई को वोटिंग होनी है। इसलिए कांग्रेस इस सीट पर जीत के अनुमान को समझने के लिए अपना पूरा समय ले रही है।

30 अप्रैल को राहुल-प्रियंका करेंगे नामांकन

दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर दैनिक भास्कर से कहा कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि रायबरेली सीट से प्रियंका और अमेठी से राहुल को उतारा जाए। इस पर सहमति भी बन चुकी है। राहुल-प्रियंका पहले तैयार नहीं थे, लेकिन अब दोनों को मना लिया गया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share