पवन सिंह बिहार की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, निर्दलीय उतर सकते हैं मैदान में?

By UltaChashmaUC | April 10, 2024

बंगाल के आसनसोल से बीजेपी के टिकट को ठुकराने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पवन सिंह ने कहा कि अब वो बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने जानकारी सोशल मीडियो एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी। पवन सिंह ने पोस्ट में लिखा कि- माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी।

https://x.com/PawanSingh909/status/1778001003553710126

किस पार्टी से लड़ेंगे पवन सिंह?
वहीं आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से कुछ दिन पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे। उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि पवन सिंह को बीजेपी बिहार से चुनाव लड़ाएगी, लेकिन आसनसोल से पवन सिंह की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया। पर बाद में पवन सिंह ने उस सीट से लड़ने से मना कर दिया, जिसके बाद से पवन सिंह को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई थी। हालांकि, अब पवन सिंह ने ऐलान कर तो दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि जब उन्होंने आसनसोल से ना लड़ने का फैसला सुनाया था तब भी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि वो किस कारण से ये फैसला ले रहे हैं। पर इस ऐलान के बात ये भी बात होने लगी है कि कहीं पवन सिंह निर्दलीय इस सीट से चुनाव में ना  उतर जाएं।

एनडीए ने इस सीट पर अभी नहीं उतारा प्रत्याशी
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से पिछली बार 2019 में  जदयू नेता महाबली सिंह ने जीत हासिल कर संसद भवन पहुंचे थे। उन्होंने आरएलएसपी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कर जीत हासिल की थी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाकपा माले ने राजा राम सिंह कुशवाहा को, राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उपेंद्र कुशवाहा को और एआईएमआईएम ने प्रियंका चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। पर एनडीए ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share