छापेमारी के बाद दिल्ली में ‘न्यूज़क्लिक’ का कार्यालय सील

By UltaChashmaUC | October 3, 2023

सरकार के खिलाफ लिखने वाले और सरकार से सवाल पूछने वाले पत्रकारों के घर पर छापा पड़ा है । दिल्ली की स्पेशल सेल ने न्यूज़ क्लिक ( News Click ) से जुड़े पत्रकारों और उनके सहयोगियों के घर पर छापा मारा है! पत्रकार अभिसार शर्मा ने पोस्ट कर के बताया है कि उनका लेपटॉप और फोन सब कुछ पुलिस ने ले लिया है। वहीं, भाषा सिंह ने ट्वीट किया है कि वो अपने इस फोन से आखिरी ट्वीट कर रही हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनका फोन जब्त कर लेगी ।

इन पत्रकारों के घर छापा
रिपोर्ट के अनुसार इन पत्रकारों के घर छापा पड़ा है उनमे संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी शामिल हैं । न्यूजक्लिक ( News Click )  के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलग अलग ऑफिस पर भी छापेमारी चल रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी दिल्ली में न्यूजक्लिक के ऑफिस पहुंचे है । बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की कई टीमें करीब 30 जगहों पर तलाशी ले रही हैं, जिनमें पत्रकारों के घर भी शामिल हैं । न्यूजक्लिक के लेखक उर्मिलेश समेत कई पत्रकारों को गाड़ी में बैठकर दिल्ली पुलिस के साथ जाते देखा गया है ।

क्या है पूरा मामला ?
असल में  The New York Times की एक रिपोर्ट में न्यूज वेबसाइट NewsClick को फाइनेंस करने वाले नेविल रॉय सिंघम ( Neville Roy Singham) और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंध का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया और चीन समर्थक मेसेज को बढ़ावा देकर मेनस्ट्रीम के नैरेटिव को प्रभावित किया । इसके बाद बीजेपी संसद निशिकांत दुबे ने संसद में न्यूज़ क्लिक और उसे जुड़े कुछ पत्रकारों का नाम लेकर चाइनीज़ फंडिंग का आरोप लगाया था । फिर 7 अगस्त, 2023 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.. उन्होंने कहा कि सिंघम ने न्यूजक्लिक को फाइनेंस किया और उन्हें चीन द्वारा फंड दिया जा रहा है ।

आरोपों को पत्रकारों और संस्थान ने  ख़ारिज किया 
हालाँकि इन सभी आरोपों को पत्रकारों और संस्थान ने पहले ही ख़ारिज कर दिया था, साथ ही ये भी बताया था कि दिल्ली हाई कोर्ट उनपर पहले से चल रहे एक केस में कोर्ट न्यूजक्लिक ( News Click ) के पक्ष में एक फैसला सूना चुकी है इसके अलावा, एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने न्यूजक्लिक के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दर्ज शिकायत को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा था कि केस में मेरिट नहीं हैलेकिन अब एक तमाम पत्रकारों के घर पर रेड पड़ने के बाद बवाल खड़ा हो गया है ।

'न्यूज़क्लिक' का कार्यालय सील
कई लोगों का तो ये भी कहना है की देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए है । इसलिए सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकरों को निशाना बनाया जा रहा है । हालांकी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक'  ( News Click )  के कार्यालय को सील किया। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

 

Published By -Farheen Ansari 

'न्यूज़क्लिक' का कार्यालय सील

  • Share