अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट ने रखी ये शर्त, जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली चुनाव पर असर

By UltaChashmaUC | May 10, 2024

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। आज की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महज 5 मिनट में केजरीवाल पर सुनवाई कर उन्हें अंतरिम जमानत देने की मंजूरी दे दी। केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। जस्टिस खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल के मामले पर सुनवाई कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है। वहीं कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पार्टियों को अपना एजेंडा जनता के सामने रखने का अधिकार तो है ही, जनता का भी अधिकार है कि वो सभी पार्टियों की पेशकश अच्छी तरह जाने-समझे ताकि वह मतदान में उचित पार्टी का चुनाव कर सके। हालांकि, चुनाव खत्म होने के बाद केजरीवाल 2 जून को फिर से ईडी के सामने सरेंडर करेंगे। सरेंडर करने के बाद वो फिर से न्यायिक हिरासत में भेजे जाएंगे।

कोर्ट ने ईडी से पूछे सवाल
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी से कई सवाल पूछे साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 में ED ने केस दर्ज किया। उन्हें मार्च 2024 में गिरफ्तार किया गया। डेढ़ साल तक वे कहां थे? गिरफ्तारी बाद में या पहले हो सकती थी। 22 दिन इधर या उधर से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। वहीं, सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि चुनाव प्रचार जमानत का आधार नहीं हो सकता, क्योंकि ये कोई मौलिक या कानूनी अधिकार नहीं हो सकता। साथ ही ईडी ने ये भी कहा था कि जमानत देने से गलत मिसाल कायम होगी। जिस पर कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में एक बार ही आता है।

जमानत पर कोर्ट ने रखी शर्त
केजरीवाल की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्ते रखी हैं। कोर्ट ने कहा कि जमानत मिलने के बाद केजरीवाल सरकारी काम में दखल नहीं देंगे, ना ही आधिकारिक कार्य करेंगे। ऐसा हुआ तो हितों का टकराव होगा।
25 मई को दिल्ली में होने हैं चुनाव
दिल्ली लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा। केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।
PUBLISHED BY-ARUN CHAURASIA

  • Share