देवरिया हत्याकांड : पैमाईश करने पहुंची टीम का गांव वालो ने किया प्रर्दशन

By UltaChashmaUC | October 9, 2023

 

 

देवरिया हत्याकांड मे प्रेम चंद यादव के घर चल रही बुल्डोजर चलाने की खबर को लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। असल मे तहसील की टीम दोबारा प्रेम यादव के खेत और जमीन की माप या कहे पैमाईश करने पहुची थी तो गांव वालो ने इसका विरोध कर प्रर्दशन किया ।  समाजवादी पार्टी के नेताओ ने भी गांव के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन मामला काफी संगीन हो गया था जिस वजह से आस पास की फोर्स को बुलाना गया। और पुलिस ने गांव की सीमाओ को सील करके किसी के भी अंदर घुसने पर रोक लगा दी थी।  यहां तक की गांववालो को भगाने के लिए पुलिस को लीठीजार्ज करना पड़ा,  जिसके बाद मामले को कंट्रोल किया गया।

 

देवरिया हत्याकांड का पूरा मामला

देवरिया मे हुए मामले मे हर रोज कोई ना कोई नया विवाद सामने आता है। दरअसल इस जमीनी लड़ाई के मामले मे दो परिवारो के बीच दुश्मनी हो गई थी। ये दुश्मनी प्रेम यादव औऱ सत्यप्रकाश दुबे के बीच की थी,  इसी विवाद के चलते प्रेम यादव की हत्या कर दी गई , इस बात का बदला लेने के लिए प्रेम यादव के साथियो ने सत्यप्रकाश दुबे के घर मे घुसकर हमला कर दिया औऱ परिवार पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया।  इस घटना के बाद जब मामला सामने आया तो लोगो के बीच इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश फैल गया । पॉलिटिकल पार्टीस ने इस घटना को जातिवाद मे बांट दिया।

 

प्रेम यादव के घर बुल्डोजर चलाने की सरकारी नोटिस

दरअसल जब इस घटना का खुलासा हुआ तो जमीन की दोवेदारी को लेकर तहसील की टीम ने जांच की जिसके बाद सरकार ने ये दावा किया,  कि मृतक प्रेम यादव का घर सरकारी जमीन पर बना है औऱ जमीन का चस्पा किया गया। प्रेम यादव के परिवार को नोटिस भी दिया!  इन सब के बाद कई तरह की बाते सामने आयी और घर पर बुल्डोजर चलाने की बात ने तुल पकड़ ली। ये मामला कुछ समय के लिए थमता दिखा था, लेकिन आग तब एक बार फिर भड़क गयी जब तहसील की टीम दोबारा प्रेम यादव के घर पैमाइश करने पहुंची।

तहसील की टीम फिर से पहुंची , जनता भड़क

इस मामले पर प्रदर्शन कर रहे गांव वालो का कहना है कि  पुलिस प्रेम यादव की पत्नी शीला यादव और बेटी को घर से अपने साथ लेकर चली गई थी। जिसकी खबर मिलते ही गांव मे लोगो का गुस्सा बढ़ गया....,,सपा नेता भी इस बात को लेकर धरने पर बैठ गये। आपको बता दे कि  देवरिया के मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया, फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला में आज सिर्फ ग्राम समाज की जमीनों की पैमाइश हो रही है। किसी के घर की पैमाइश नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीण थोड़े आक्रोशित हो गए थे, लेकिन अब सब कुछ सामान्य है। मृतक प्रेम यादव के अवैध कब्जे के खिलाफ तीन मुकदमे दाखिल हैं। आज मौके का निरीक्षण करने तहसीलदार भी आए हैं। उनकी रिपोर्ट के बाद नियमानुसार प्रेम यादव के अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा।

 

Published by :- Shikha Pandey

 

 

देवरिया हत्याकांड को लेकर फिर से बढ़ा बवाल, बुल्डोजर चलाने की बात पर गांव वालो का प्रर्दशन

  • Share