बीजेपी ने यूपी में काटे 12 से भी ज्यादा सांसदों के टिकट, 45 से 50 सीटें आने का अनुमान!

By UltaChashmaUC | April 11, 2024

बीजेपी ने यूपी में केवल चार सीटों को छोड़ बाकि के सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। जिसमें कैसरगंज, देवरिया, रायबरेली और फिरोजाबाद पर प्रत्याशियों के ऐलान बाकी हैं। प्रत्याशियों के ऐलान के साथ बीजेपी ने इस बार अकेले यूपी में एक दर्जन से ज्यादा सिटिंग सांसदों के टिकट भी काट दिए हैं। जो 2019 में जीते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में बात होने लगी है कि कहीं ये सांसद बीजेपी के लिए मुसिबत ना बन जाएं।

इन सांसदों के कटे टिकट
 1. मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल सांसद थे और एक बार नहीं बल्कि 2009 से लगातार जीत रहे थे, 2009 में जीते, 2014 में जीते फिर 2019 में जीते। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और यहां से अरुण गोविल को टिकट दे दिया।
2. पीलीभीत से वरुण गांधी। इस सीट से वरुण ने 2009 और 2019 दोनों चुनाव जीते। लेकिन मोदी सरकार के खिलाफ बोलने के कारण इनका भी टिकट कट गया।
3.  बदायूं में संघमित्रा मौर्या का टिकट काट दिया गया।
4. कानपुर से सत्यदेव पचौरी से कह दिया गया कि आपका टिकट कटेगा इसलिए टिकट कटने वाली बेइज्जती से बचने के लिए उन्होंने पहले ही चिट्टी लिख कर लड़ने से मना कर दिया।
5. गाजियाबाद से जनरल वी के सिंह का टिकट कटा। साल 2019 के चुनाव में में वी के सिंह सबसे ज्यादा वोट पाए। नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा लेकिन टिकट काट दिया गया।
6. ऐसे ही हाथरस से राजवीर दिलेर का टिकट कटा
7.  बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़ का टिकट कटा
8.  बरेली से संतोष गंगवार का टिकट कटा
9.  भदोही से रमेश बिंद का टिकट कटा
10.  प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा
11. बाराबंकी से उपेन्द्र रावत का टिकट कटा
12. फूलपुर से केशरी देवी पटेल का टिकट कटा
13. बलिया से वीरेन्द्र सिंह मस्त का टिकट कटा

यूपी में बीजेपी को 45 से 50 सीटें?
ऊपर दिए गए तमाम नेताओं के टिकट इस बार बीजेपी ने काटे हैं। ये सभी नेता बीजेपी के सीटिंग सांसद हैं। अब सवाल ये है कि जिन जिन सांसदों का टिकट कटा है, वो चुनाव में क्या करेंगे? वहीं इस पर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इतने सारे सांसदों का टिकट काटना अगर कहीं बीजेपी का नुकसान कर गया तो 80 में 80 तो छोड़ दीजिए जितनी सीटें 2019 में मिली थी उतनी भी आ जाएं तो बड़ी बात है। चुनावी पंडित तो ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी 45 से 50 सीटों पर ही सिमट जाएगी उत्तर प्रदेश में।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share