योगी सरकार ने पेश किया 13,594 करोड़ रुपए का ‘अनुपूरक बजट’, देखें- किस विभाग को कितना फ़ायदा
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट आज यूपी विधानसभा में पेश हुआ. योगी सरकार ने कुल 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है.

इस अनुपूरक बजट को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया है. इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार के बजट से बड़ा है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट 11 हजार 388 करोड़ रुपये का था. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट 8 हजार 54 करोड़ रुपये का पेश किया गया था.
योगी सरकार ने चालू योजनाओं को आगे बढ़ाने और सरकार की अन्य घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट पेश किया है. इससे पहले आज कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी प्रदान की गई थी. अब देखें किस क्षेत्र को क्या मिला-
- प्रदेश में पर्यटन सूचना एवं प्रसार के लिए 5 करोड़
- अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़
- प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 100 करोड़
- जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़
- प्रदेश में इको टूरिज्म की विकास के लिए 5 करोड़
- जनपद मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़
- जनपद उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन के लिए 2 करोड़
- होमगार्ड्स संगठन के अधिष्ठान मद और लोक सभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की मजदूरी मद में 160 करोड़
- उत्तर प्रदेश सचिवालय में ऑफिस के लिए 3 करोड़
- नई दिल्ली में प्रदेश सरकार की एकीकृत कार्यालय के लिए 3 करोड़
- सचिवालय में सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा और सही भर्ती उपकरणों की स्थापना के लिए 8 करोड़
- मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़
- अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में आईटीआई भवन के निर्माण के लिए 40 करोड़
- अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के भवनों के निर्माण और मरम्मत के लिए 40 करोड़
- अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में पेयजल की आपूर्ति के लिए 50 करोड़
- एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने का इंतजाम किया जाएगा