महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख़्त, टीम को दी ये ज़िम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. योगी सरकार अब बालिका सुरक्षा अभियान पूरे प्रदेश में चलाने जा रही है.

इसके लिए अब स्कूलों और कॉलेजों में जाकर टीम बच्चियों को जागरूक करेगी. इस टीम में 2 पुलिस अधिकारी कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे. इसके लिए यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारियों और एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा, 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लड़कियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी करने और उन्हें परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक रेंज से नाबालिग बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराधों के 10-10 मामले चिन्हित कर, फास्ट ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

वहीं एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाइयों को भी पूरे जून माह तक अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं योगी ने समीक्षा बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि या तो आप लोग अपराध रोकें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएँ. अफसरों को चेतावनी के साथ निर्देश दिया कि महिला व नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाएं. लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट कोई भी वाहन चलाते मिले तो कार्रवाई करें. पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ अगर अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कराएं. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के साफ संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जायेगा उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.