योगी सरकार उठाएगी बेटियों की पढ़ाई का खर्च, यहाँ पर मिलेंगे आवेदन पत्र-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब बेटी पढ़ाओं की तरफ आगे बढ़ रही है. इसके लिए योगी सरकार सुमंगला योजना ला रही है. अब बेटी की पढ़ाई आप पर बोझ नहीं रहेगी. ये योजना आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी.

सुमंगला योजना के तहत अगर आपकी दो बेटियां हैं तभी आपको इसका लाभ मिलेगा न दो से कम हो और न दो से ज्यादा. तभी आपकी बेटियों के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके आवेदन पत्र कलक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी के दफ्तर से मिलेंगे. एक शर्त और है वो ये है कि एक अप्रैल 2019 के बाद से पैदा हुई बेटियों के मां-पिता ही इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. और परिवार की अधिकतम आय तीन लाख रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
यानी अगर आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो आपके परिवार में दो बेटियां होना जरुरी है. और अगर आपके परिवार में एक बेटी पहले से है और दुबारा में दो जुड़वां बेटी हुईं है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. कानपुर के जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बालिका के जन्म पर दो हजार रुपये और फिर एक वर्ष पूरा होने पर एक हजार रुपये मिलेंगे.
इसके बाद कक्षा एक में प्रवेश लेने पर दो हजार फिर कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार और कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार रुपये मिलेंगे. 12वीं पास करने पर डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स करने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. योगी सरकार अब बालिका सुरक्षा अभियान पूरे प्रदेश में चलाने जा रही है. इसके लिए अब स्कूलों और कॉलेजों में जाकर टीम बच्चियों को जागरूक करेगी. इस टीम में 2 पुलिस अधिकारी कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे.