योगी का ऐलान तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आई तो ‘ओवैसी’ को हैदराबाद से भगा देंगे
Ulta Chasma Uc : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो बीजेपी तेलंगाना से असुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद से भगा देंगे. असुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद में खासी पैठ है. जिस तरह योगी आदित्यनाथ कट्टर हिंदू नेता माने जाते हैं उसी तरह से ओवैसी मुस्लिमों की तरफ से कट्टरता की वजह से जाने जाते हैं.

हालांकि तेलंगाना के बीजेपी के घोषणा पत्र में सरकार बनने पर ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर भगाने का कोई जिक्र नहीं है लेकिन योगी ने मौखिक तौर पर ये ऐलान कर दिया है कि तेलंगाना में उनकी सरकार बनी तो ओवैसी तो तेलंगाना छोड़कर भागना होगा.
अब तेलंगाना वाले ओवैसी को भगाना चाहते हैं या नहीं ये चुनाव परिणमों के बाद पता चल जाएगा. तेलंगाना के हिंदुओं को रिझाने के लिए योगी आदित्नाथ ने शाब्दों का जाल फेंक दिया है. ये यूपी के सीएम योगी का इस्टाइल है. भारत में ऐसा कोई कानून है ही नहीं कोई पॉलिटिकल पार्टी जीतने के बाद दूसरी पॉलिटिकल पार्टी को शहर छोड़कर भागने पर मजबूर कर सकती है. अगर बीजेपी ऐसा कर सकती तो देश में सरकार बीजेपी की है, केंद्र सरकार किसी भी राज्य की सरकार से ज्यादा ताकतवर होती है…
तेलंगाना के तंदूर में रैली थी रैली में योगी ने दावा किया कि ‘अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजामों को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की 5 राज्यों के विधानसभा चुनावो में इस बार काफी डिमांड रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ अली और बजरंगबली वाला बयान दे चुके हैं
असुद्दीन ओवैसी AIMIM के अध्यक्ष हैं और ओवैसी की पार्टी की तेलंगाना विधानसभा में 7 सीटें हैं. 2 विधानसभा सीटें महाराष्ट्र में हैं. एक लोकसभा सीट है. ओवैसी की पार्टी का चुनाव चिह्न उड़ती पतंग है. ओवैसी की पार्टी कट्टर मुस्लिम राजनीति करती है. तेलंगाना में बीजेपी की 5 विधानसभा सीटें हैं.
Web Title : Yogi declares BJP comes to Telangana Owaisi run away from Hyderabad
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.