योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक में लिया सबसे बड़ा फैसला.अब मुफ्त राशन योजना को तीन महीने आगे बढ़ाया.! (Yogi Adityanath Now the free ration scheme has been extended for three months )

दोस्तो उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) जी का और योगी सरकार का दूसरी बार शपथ गृहण समारोह भी हो चुका है..दोस्तों जब चुनाव हो रहे थे तब योगी सरकार सबको फ्री वाला राशन दे रही थी लेकिन दोस्तो इसके साथ -साथ सबके मन एक बड़ा सवाल था कि चुनाव खत्म होने के बाद फ्री वाला राशन मिलेगा या नहीं ,अगर मिलेगा, तो कब तक मिलेगा . (Yogi Adityanath Now the free ration scheme has been extended for three months )
दोस्तो उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में पहले मुफ्त राशन योजना में गेहूं और चावल के साथ -साथ चीनी, दाल, तेल का पैकेट, नमक के पैकेट को भी को दिया जा रहा था दोस्तो हम आपको बता दे ये योजना मार्च 2022 तक ही थी लेकिन दोस्तो उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दूसरी बार बनने के तुंरत बाद ही योगी आदित्यनाथ पहली ही कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा फैसला लिया हैं जी हा. (Yogi Adityanath Now the free ration scheme has been extended for three months )
योगी आदित्यना की सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीनें तक आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया हैंयोगी आदित्यनाथ ने ट्ववीट करते हुए लिखा..(Yogi Adityanath Now the free ration scheme has been extended for three months )
उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण हेतु संचालित ‘निःशुल्क राशन वितरण’ को अगले तीन माह तक और बढ़ाने का निर्णय आपकी सरकार ने लिया है।
दोस्तो उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में. लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमारी सरकार दूसरी बार बनने के तुंरत बाद हमारी कैबिनेट ने ये पहला निर्णय लिया है। इसकी जानकारी देने मैं स्वयं आप लोगों के बीच आया हूं। (Yogi Adityanath Now the free ration scheme has been extended for three months )