प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को CM योगी का तोहफा, बाँटेंगे खादी से बनी ड्रेस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को एक तोहफा देने जा रहे हैं. सीएम योगी खादी से बनी हुई ड्रेस बच्चों को बांटने जा रही है. खादी को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ऐसा करने जा रही है.

yogi adityanath government will distribute khadi dress to children
yogi adityanath government will distribute khadi dress to children

इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी लखनऊ सहित चार जिलों में लागू किया गया है. अगर ये योजना सफल रही तो इसका विस्तार पूरे प्रदेश में हर प्राथमिक विद्यालयों में किया जाएगा. बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने योगी सरकार की इस योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं.

इन सभी स्कूलों में अगले महीने 1 से 15 जुलाई के बीच ड्रेस को बाँटने का प्लान बना है. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने भी नि:शुल्क ड्रेस वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस कार्य को पूरा करने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जो ये सुनिश्चित करेगी कि ये कार्य समय से हो जाए. जहां भी खादी से बनी ड्रेस बांटनी हैं, वहां कमेटी के अलावा खादी और ग्रामोद्योग अधिकारी भी मौजूद होंगे.

इस कमेटी का सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी होगा. नियम के अनुसार अगर किसी स्कूल में 1 लाख रुपये से कम मूल्य के ड्रेस वितरित किया जाना है तो विद्यालय प्रबंध समिति के जरिए उनसे कोटेशन लिया जाएगा. और अगर 1 लाख से अधिक की ड्रेस वितरित करनी है तो उसके लिए टेंडर किया जाएगा. कपड़े का सैंपल स्कूल में रखा जाएगा, जिससे निरीक्षण के समय उसे दिखाया जा सके.

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के मुताबिक अभी फिलहाल लखनऊ के मोहनलालगंज, सीतापुर के सिधौली, मीरजापुर के छियानबे और बहराइच के मटेरा, महसी और विश्वेश्वरगंज विकास खंडों के सभी स्कूलों में ये ड्रेस बांटी जाएगी. ये सभी ड्रेस खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपलब्ध कराएगा.