CM योगी ने दिया ‘अयोध्या’ को एक रंग में रंगने का निर्देश, इस देश के ‘राजा’ होंगे मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या इस साल के दीपोत्सव समारोह में एक अलग रंग में नजर आएगी. इसके लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर एक नया फ़रमान जारी कर दिया है.

सीएम योगी ने शहर की इमारतों को एक ही रंग में रंगने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार शहर के मुख्यमार्ग के आसपास की इमारतों को हल्के पीले रंग से पेंट किया जाना है. दरअसल अयोध्या में स्थित देवा शरीफ के फकीर हल्के पीले रंग के कपड़े और दस्तार पहनते हैं. ऐसे में गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देने के लिए सीएम की ओर से ये फैसला लिया गया है. इस साल होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में थाईलैंड के राजा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.
समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. फैजाबाद के डिविजनल कमिश्नर मनोज मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ने शहर को पेंट करने के लिए पेंटर हायर कर लिए हैं. वहीं देवा शरीफ से जुड़े सरफराज वारसी ने कहा कि अयोध्या भगवान राम की धरती के रूप में जानी जाती है लेकिन यहां सूफी संतों का भी इतिहास रहा है जो लोगों में भाईचारा और प्रेम बढ़ाने का संदेश देते थे. सीएम का शहर को पीले रंग से पेंट करने का फैसला गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सख़्त निर्देश
इससे पहले पर्यटन विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बार अयोध्या में दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव पर्व को अब सरयू नदी से आगे भी बढ़ाया जाएगा. इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने शहर में मौजूद सभी आश्रमों और मंदिरों को इस उत्सव में भाग लेने का निर्देश दिया है. बतादें इस उत्सव में एक साथ लाखों दीप जलाए जाते हैं, जिससे मनोहारी दृश्य बनता है.
वहीं 84 कोसी परिक्रमा वाले मार्ग के बारे में योगी ने बात करते हुए कहा था कि हर पांच किलोमीटर पर जन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी और पैदल या वाहन वाले यात्रियों के लिए मार्गों को अलग-अलग बनाया जायेगा. अब परिक्रमा की बात करें तो आप जान लीजिये कि अयोध्या में तीन प्रकार कि 84 कोसी, 14 कोसी और पंचकोसी की परिक्रमा है.
इनमें 14 कोसी जो परिक्रमा है वो शहर के बीच में स्थित है, वहीं और दो परिक्रमाएं अयोध्या जिला के चारों तरफ अवध क्षेत्र में हैं. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु नींद से जागते हैं और ये परिक्रमा करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लाइट और साउंड शो स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया है.
- अधिकारियों को अयोध्या के इतिहास और परंपराओं वाली पटकथा तैयार करने को कहा है.
- अधिकारियों को पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण के तौर पर नई टाउनशिप विकसित करने की संभावनाएं तलाशने का भी निर्देश दिया है.
- नैमिषारण्य, शुक्रताल और हस्तिनापुर जैसे सभी पर्यटन स्थलों को भी विकसित होना चाहिए
- अधिकारियों को सरकारी-निजी कंपनी भागीदारी (पीपीपी) मोड और पर्यटन के विकास के लिए व्यावसायिक सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) से विकास की संभावनाएं तलाशने को कहा है.