कानून व्यवस्था पर CM योगी की कार्रवाई, IG और SSP के कर दिए तबादले, देखें लिस्ट-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार शाम को कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. गाजियाबाद, आगरा, संतकबीरनगर, बाराबंकी समेत कई जिलों की कमान नए कप्तान को दे दी गई है.

yogi adityanath cabinet meeting ips transfer
yogi adityanath cabinet meeting ips transfer

मेरठ में पिछले कुछ दिनों से पलायन की ख़बरें आ रही थीं. उसी को देखते हुए सीएम योगी ने वहां के आईजी और एसएसपी को भी हटा दिया गया है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने आज ही लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में सचिवालय में विभागों के पुनर्गठन के लिए लाए गए प्रस्ताव पर कहा कि अभी इस पर और चर्चा किए जाने की जरूरत है. उन्होंने मामले पर जल्द से जल्द विचार-विमर्श पूरा कर फिर से कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं.

yogi adityanath cabinet meeting ips transfer

आपको बतादें कि इस प्रस्ताव के अंतर्गत एक जैसे कई विभागों को जोड़ते हुए सचिवालय स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्तर वाले आयुक्त के कई नए पद सृजित करने और कई एक जैसे विभागों के आपस में विलय की बात कही गई थी. साथ ही इसी आधार पर आने वाले दिनों में शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल और मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किए जाने की बात भी कही गई थी.

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में 100 हिन्दू परिवारों के कथित पलायन के मुददे को लेकर कहा था कि सूबे में जब से हमारी सरकार बनी है तब से कोई पलायन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि घर छोड़ने के एक दो मामले सामने आए हैं जो निजी विवाद की वजह से हैं. उन्होंने कहा कि किसी चीज को सुधार करने में थोड़ा समय तो लगता है.

अपराधियों से साठ-गांठ रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही अफसरों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध नहीं थमे तो कार्रवाई तय है.