अखिलेश यादव के जेब में रखी बोतल को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया स्वीडिश ब्रांड

yogi

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जेपीएनआईसी का निरीक्षण करने पहुंचे..और वहां सब देखने के बाद अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जेपीएनआईसी की कुछ तस्वीरें शेयर की है..अखिलेश यादव की जो तस्वीरें हैं उसमें अखिलेश यादव हाथ में कुल्हड़ पकड़े हुए दिखाई दे रहें हैं..और अखिलेशर यादव की ब्लैक जैकेट की दाहिनी जेब में एक बोतल रखी हुई है..और इस बोतल को ही लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे..अखिलेश यादव के बोतल वाली बात इतनी ज्यादा चर्चा में आ गई की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी इस बात को लेकर उनकी हंसी उड़ा दी..

और योदी आदित्यनाथ ने कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज में जिन ठिकानों पर रेड पड़ी और जितना कैश मिला..और जो भी सोने और चांदी मिला उसे लेकर मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहते हैं- कि देखा आपने सपा नेताओं के घरों की दीवारों से भी लक्ष्मी अब निकलने लग गई है..और जो नोटों की गड्डियां मिली है..वो तो अनगिनत हैं..गिने ही नहीं जा रहें हैं..नोटों को गिनते-गिनते अधिकारी थक गए हैं..और समजवादी पार्टी के जो बबुआ हैं अपनी जेब में बोतल ले करके फिर रहें हैं..अब उनको जनता के सामने जब अपना ही असली चेहरा नहीं दिखता तो स्वीडन में बनी बोतल को अपनी जेब में रख करके एक नई नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहें हैं..

इन सब बातों के अलावा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी कहा कि- जब दिवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ में आ रहा होगा..कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था..वो नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे..कहीं उनकी जो काली कमाई करके रखी है..कहीं वो सामने ना आ जाए..और ये भी कहते हैं कि जब मंच पर चाचा और भतीजे की मारपीट होती थी..तो यूपी की जनता का क्या हाल कर रखा होगा..ये बात आप लोग खुद ही समझ सकते हैं..पहले की सरकारों में एक हैंडपंप लगवाने के लिए सिफारिश लगती थी..नेताओं के पास जाने के लिए लोग मजबूर होते थे..लेकिन हमारी सरकार में 120 गांव में पीने के पानी की सुविधा मिल रही है..

योगी जी (Yogi Adityanath) कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में घोषणा होती थी..10 साल बाद शिलान्यास होता था..और बनने में 20 साल लगते थे..और अगर बन जाता तो अधूरा रह जाता था..और हमारी सरकार में अधूरे काम के लिए कोई जगह नहीं है..हमने जो भी काम किए वो पूरे किए..मेडिकल कॅालेज का शिलान्यास किया पहले साल में किया और दूसरे साल में उसको तैयार करके जनता को दे दिया..

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..