चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पैदल योगी जी (Yogi Adityanath) देखिए पूरी कहानी..

जोगी जी धीरे धीरे ..ये गाना आपने सुना होगा लेकिन ये क्या हुआ आगे आगे मोदी की गाड़ी पीछे यूपी के मुखिया योगी (Yogi Adityanath) का पैदल मार्च ..आखिर क्या हुआ जो योगी चमचमाती सड़क पर पैदल ही निकल पड़े या किसी ने उन्हें पैदल कर दिया या फिर ये तस्वीरें आने वाले दिनों का कोई गहरा संकेत है हो कुछ भी लेकिन ये वीडियो खूब वायरल हो रहा सब अपने अपने तरीके से योगी की पैदल चाल का आंकलन कर रहे है असल सच्चाई हम आप को बताए उससे पहले वीडियो के बारे में जानिए वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन का दिन है

पीएम मोदी उद्घाटन के बाद एक्सप्रेस वे पर बनी स्ट्रीप पर सेना की जांबाजी का शो देखने जा रहे थे मोदी गाड़ी पर सवार हो गए लेकिन इस पूरे दौरे में उनके पीछे पीछे चल रहे सीएम योगी (Yogi Adityanath) दूर रह गए पीएम मोदी गाड़ी में बैठे और आगे निकलते गए और उनके पीछे पैदल आते सीएम योगी और यूपी बीजेपी के चीफ स्वतंत्र देव सिंह दूर रह गए और ये तस्वीरें हो गई कैमरे में कैद और इंटरनेट पर वायरल ..वायरल क्या बंपर वायरल.. भई मौसम है चुनाव का..

माहौल बनाने का तो योगी के घेरने वालों ने उन्हें मठ भेजना अभी से पैदल करना शुरु कर दिया..क्या फेसबुक क्या ट्विटर सब जगह सबकी अपनी बातें और लपेटे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पैदल मार्च ..कुछ लोग इसे दिल्ली और लखनऊ में खटपट से जोड़ने लगे तो कुछ इसे भविष्य का आइना बताने लगे आम लोगों के बात तो बाद में विपक्ष भी योगी जी की ये दशा देखकर मैदान में उतर आया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट कर लिखा की तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया..बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…और रैलियों में भी अखिलेश कहा इस मसले को छोड़ने वाले थे

तो आप के राज्य सभा सांसद और यूपी में योगी सरकार की नाक में दम कर देने वाले संजय सिंह की नाक ने भी इस तस्वीर को सूंघ लिया और उन्हे भी योगी के पैदल होने की चिंता सताई और ट्टवीट कर लिखा की 24 करोड़ की आबादी वाले सबसे बड़े सूबे के सीएम को पैदल कर दिया ..पीएम मोदी का नारा है नो वकवास ओनली छपास..कहानी तो ये तक बनी की लोगों ने बीच सड़क योगी की इस वाक को जाति तक से जोड़ दिया ..और कहा कि योगी (Yogi Adityanath) और ठाकुर सीएम का ये अपमान..हाय राम मोदी जी ने पैदल कर दिया..कहानी यही नहीं रुकी..लोकतंत्र की दुहाई तक दी जाने लगी..

बताया गया कि लोकतंत्र में राज्य का मुखिया सीएम है पीएम मेहमान है उनका बास नहीं फिर हाय राम ये अपमान कैसे पैदल कर दिया ..कांग्रेस भी पीछे नहीं रही मौके पर चौका मारते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्विट हुआ और लिखा की चुनाव से पहले ही मोदी ने योगी (Yogi Adityanath) को पैदल कर दिया ..अब क्या क्या बताए..किस किस की बातें बताए ..बस किसी से देखा नहीं गया योगी जी का यूं धीरे धीरे पैदल चलना..और मोदी का गाड़ी में आगे बढ़ते चलना ..हालाकि कहानी का दूसरा पहलु ये भी है की पीएम मोदी चाहते तो योगी जी को पैदल तो नहीं होना पड़ता लेकिन सियासी लड़ाई के चरम माहौल में भी मोदी जी ने ना तो लिफ्ट दी ना कोई अरेजमेंट किया ..नतीजा सामने है वीडियो वायरल है और योगी जी पैदल काहे हुए के सवाल की चुटकी हर कोई ले रहा ….

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..