यमुना एक्सप्रेस-वे: हादसे के बाद शोक में डूबा ‘लखनऊ’, घर पहुंचे 13 लोगों के शव-
रविवार को तड़के साढ़े 4 बजे के करीब उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस अनियंत्रित होकर अचानक नाले में गिर गई थी. इसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई थी. जिसमें सिर्फ लखनऊ के ही 13 लोग थे.

सभी चले थे एक नए सफर के लिए पर किसी को क्या पता था कि ये सफर उनका आखिरी सफर होगा. किसी के घर का इकलौता चिराग बुझ गया है तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया है. कोई बहन से रक्षाबंधन में आने का वादा कर गया था, कोई पहली नौकरी जॉइन करने के लिए घर से निकला था. हादसे की सूचना मिलते ही गोमतीनगर, चिनहट, काकोरी, कैसरबाग, इंदिरानगर, और मड़ियांव, रकाबगंज, कैंट, सरोजनीनगर में मृतकों के घर में कोहराम मच गया.
सभी बेटों की मौत की खबर सुनकर बेहाल और शोकग्रस्त परिवारों को सँभालने के लिए रिश्तेदारों और परिचितों का दिनभर आनाजाना लगा रहा. इंदिरानगर के गायत्री मार्केट स्थित सेक्टर-11 में रहने वाले इख्तकाब अपनी 10 साल की बच्ची इश्मत को अकेला छोड़ गए.
कैसरबाग के ओडियन सिनेमा डॉ. शुजा रोड निवासी और मोटर्स पार्ट्स के व्यापारी मनीष गुप्ता को उनके बेटे आदित्य कश्यप (24) की मौत की सूचना मिली पर इस पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ. जब उनके साले ने हादसे की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए.
इंदिरानगर सेक्टर-11 के रहने वाले सतीश चंद्र श्रीवास्तव के इकलौते बेटे आकाश (29) की मौत हो गई. आकाश की दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. आकाश की शादी तय हो चुकी थी. आकाश इंटीरियर डिजाइनर था.
लखनऊ के रकाबगंज स्थित गौस नगर निवासी अरीवा (22) भी हुई बस हादसे का शिकार हो गईं. पिता की मौत के बाद वही परिवार का सहारा थीं.
मृतकों की लिस्ट-
- सिद्धर्थ दुबे पुत्र राजनेश निवासी 13 जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिनाहट लखनऊ.
- सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मेवाराम शर्मा निवासी मकान नं0- 18 सेक्टर 2 चिरंजीव विहार गाजियाबाद.
- धीरज पाण्डेय पुत्र प्रेम प्रकाश पाण्डेय निवासी मकान नं0- ए0 53/21 सेक्टर 1 गोमती नगर लखनऊ.
- अवनेश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी 291/2 पडपडगंज ताल कटोरा लखनऊ.
- सत्य प्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र निवासी मुनई पूर्वा फरमू चॉदपुर गौण्डा.
- आदित्य कश्यप पुत्र मनीष निवासी मेक हिन्दुस्तान मोटर्स सिनेमा रोड सदर गोरखपुर.
- प्रेमचन्द्र पुत्र राम कुमार निवासी खेरी बदालन कुरूक्षेत्र हरियाणा.
- विजय बहादुर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर निवासी बरपुरवा बहेरिया थोर्बारा घुरवाला रायबरेली.
- हुजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी एन0 123/16 लालबाग आजदपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली.
- अज्ञात रोडवेज कर्मचारी.
- प्रयागू मिश्रा.
- दीपक सिंह पुत्र महावीर प्रसाद सी 5466 राजाजीपुरम लखनऊ.
- धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी 341 मॉडल कॉलोनी दीप बगंला चैक के पास पुणे.
- अंकुश श्रीवास्तव पुत्र सूर्य वंशलाल पैरी, निवासी गांधीनगर, बस्ती.
- आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी, 813/1 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ.
- इख्तखाब अहमद पुत्र आफ्ताब अहमद निवासी 11/421 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ.
- अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी 94 इक्वारा थाना वांस गांव जिला गोरखपुर.
- दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी शाहपुर भोजपुर जिला बिधर.
सीएम योगी ने भी जनपद आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें. मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाये. उसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. और ये मुआवजा रोडवेज देगा. मुख्यमंत्री योगी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, मंडल कमिश्नर और आईजी ए.सतीश गणेश मामले की जांच करेंगे.