केजरीवाल के सांसद राघव परिणिति से शादी करेंगे ?

बॉलीबुड़ और राजनीति का तड़का एक बार फिर देखने को मिला है.. इस बार एक दूजे के साथ दिखाई दिए है राजनीति और बॉलीवुड के ये दो दिग्गज…राजनीति से है आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ( Raghav chaddha ) और बॉलीवुड से हैं एक्ट्रेस परिनिती चोपड़ा ( Parineeti chopra ) …इन दोनों को साथ देख कर लोगों के दिमाग में तरह तरह के बुलबुले फूट रहे हैं ।

मुंबई में राघव और परिणिति साथ साथ

असल में हुआ ये कि माया नगरी मुंबई में परिणीति चोपड़ा ( Parineeti chopra ) को आप नेता और पंजाब के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ( Raghav chaddha ) संग के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया…यहां पर ये दोनों एकदम इनफॉर्मल अंदाज़ में नज़र आ रहे थे…इन दोनों का साथ में ये विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इनके फैन्स ये अंदाज़ा लगाने लगे कि कहीं ये दोनों एक दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे…! बॉलीबुड से लेकर राजनैतिक गलियारे तक इनके रिश्ते को लेकर हलचल मच गई है ! लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं ।

लोगों ने दिए ऐसे किया रिएक्ट

संजुक्ता बासु कहते हैं – “मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे नेताओं का निजी जीवन स्वस्थ और खुशहाल है। शायद वे डेटिंग कर रहे हैं और इस बात को छुपा नहीं रहे हैं, अच्छी बात है। मैं उनके लिए खुश हूं। ऐसा मत सोचो कि इस मामले में प्राइवेसी को मुद्दा बनाने की ज़रूरत है “

भूपेन्द्र ठाकुर नाम के यूजर तो राघव चड्ढा को मनीष सिसोदिया की याद दिलाने लगे , बोले – ” आग लगे सिसोदिया जी की बस्ती में राघव चड्ढा अपनी मस्ती में “

वही सागर नाम के ये यूजर कह रहे हैं “अब परिणीती के घर ED और it वाले पहुचेंगे”

पहले भी मिले हैं राघव और परिणीती ?

दोस्तों इससे पहले जनवरी महीने में परिणीति चोपड़ा ( Parineeti chopra ) और राघव चड्ढा ( Raghav chaddha ) ‘भारत को यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ के सम्मान से एक साथ नवाजा गया था… भारत में पहली बार किसी को यह सम्मान मिला था…तब भी दोनो क साथ नज़र आए थे…! अब तब ये तस्वीरे आई तो बातों ने और हवा पकड़ ली !
दोस्तों राजनीति और बॉलीवुड से दिल अक्सर मिलते रहते हैं, हालही में एक्ट्रेस स्वर भास्कर ने भी सपा नेता फहद अहमद से शादी की थी ।

अब तक सिंगल हैं दोनों

वही अब परिणिति और राघव ( Raghav chaddha ) की बात करे तो 34 साल की उम्र तक इन दोनों की ही शादी नहीं हुई है ऐसे में दोनों का साथ आना और रेस्टोरेंट में खाना….हो सकता है कुछ तो खिचड़ी पक रही हो या ये भी हो सकता है कि दोनों की आपस में बनती हो और ये सिर्फ दोस्त हो !