क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव ?
उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ( Bharat Jodo Yatra ) तीन जनवरी को एंट्री लेने वाली है, लेकिन एंट्री से पहले प्रदेश में इसकी सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। खबर आई कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ( Mayawati) को चिट्ठी भेजी थी. फिर दूसरी खबर यह आई कि इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया है। राहुल ने चिट्ठी भेजी भी या नहीं, इस पर भी खूब बहस चली। अखिलेश ने खुद अपनी प्रेस कॉन्फरन्स में यह बात कही कि उन्हें यात्रा के लिए कोई इनविटेशन नहीं मिला है। इसके बाद से ही सरकार और समर्थक अंदाज़ा लगा रहे थे कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी दरार आ गई है, जिसका फयदा बीजेपी को ही मिलेगा।
लेकिन अखिलेश यादव की एक चिट्ठी ने इनके इरादों पर पानी फेर दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) को एक चिट्ठी लिखी है, इसमें उन्होंने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi के आमंत्रण का जिक्र किया है और यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी है। चिट्ठी में लिखा है , “प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ( Bharat Jodo Yatra ) में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.”
अखिलेश कि इस चिट्ठी से ये तो साफ है कि राहुल गांधी ने सपा प्रमुख को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया तो है। भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat Jodo Yatra ) में अब तक विपक्षी एकता देखने को मिली है। कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों के नेता भी इस यात्रा में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi )के साथ दिखाई दिए., अब जब यह यात्रा यूपी में प्रवेश करने जा रही है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों नेता एक साथ नजर आ सकते है। और अगर ऐसा हुआ तो न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश की सियासत में भी विपक्षी एकता को बड़ी मजबूती मिल सकती है।
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi )की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा कल से यानि 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में एंट्री करेगी. भारत जोड़ो यात्रा 3 से 5 जनवरी तक यूपी के तीन जिले गाजियाबाद, बागपत और शामली कवर करेगी।