सत्यपाल मालिक के खुलासे के बाद आर्मी का ये विडियो क्यों हुआ वायरल, जानिए वायरल विडियो का सच
पुलवामा हमके को लेकर सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) के खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था लेकिन इसी बीच अब सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पुलवामा हमसे से जुड़ा एक विडियो भी पोस्ट किया गया है। दवा किया जा रहा है कि इस विडियो में जो जवान बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं वो पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं !
वायरल विडियो में क्या है ?
इस विडियो में एक ट्रक के अंदर कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं. उनमें से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है । यहाँ BP गाडी में आदमी सुरक्षित नहीं है ये लोग हमे non BP गाडी में भेज कर हमारी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।हम लोगों को इस गाडी में मरने के लिए भेज दिया है । वो जवान गाडी को ठोक कर भी दिखता है कि देखिए कोई पत्थर मारेगा तो वो भी गाडी के इस पार आ जाएगा !
तभी एक दूसरा जवान कहता है,”बहुत बेकार व्यवस्था है. पूरी गाड़ी कबाड़ा दे रखा है. ओसी और इंस्पेक्टर खुद बुलेटप्रूफ में जाते हैं और टीम को बोल देता है कि नॉन बीपी में जाओ.”
दोस्तों अब ये विडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है क्युकी जिस सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) नाम के अकाउंट से विडियो पोस्ट किया गया है । उसके कैप्शन में लिखा है “पुलवामा कांड का सच जानते तो सभी थे, गुस्से में भी थे, उस वक्त मजबूर थे. पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सुनें.”
सत्यपाल मालिक के अकाउंट से पोस्ट हुआ था विडियो
हालाँकि दोस्तों इस विडियो की सच्चाई जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है क्युकी सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) नाम के जिस अकाउंट से ये विडियो वायरल किया जा रहा है वो असल में फेक अकाउंट है । इस अकाउंट का पहले यूज़रनेम @AuthorMdAli था. फिर बाद में जब पुलवामा पर सत्यपाल मालिक का बयान वायरल हुआ उसके बाद इस अकाउंट ने अपना यूज़रनेम बदल कर @SatyaPaalMalik कर लिया । सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) के नाम से ऐसे तमाम एकाउंट्स चल रहे हैं…जो की फेक हैं । वही इस अकाउंट पर पुलवामा हमले की बता कर जो विडियो पोस्ट की गई है वो भी पूरी तरह से फेक है। पुलवामा हमसे से इस विडियो का कोई संबंद नहीं है ।
वायरल विडियो का सच
असल में ये वीडियो साल 2020 की सर्दियों का है, ना कि पुलवामा हमले का जो फरवरी 2019 में हुआ था। वीडियो में दिख रहे जवान CRPF के ही हैं. ये उस वक्त शूट हुआ, जब काफिला दक्षिणी कश्मीर के एक इलाके से गुजर रहा था। 2020 में वायरल होने के बाद CRPF की तरफ से कहा गया था कि मामले की जांच की जाएगी। उसकी रिपोर्ट अब तक पब्लिक डोमेन में नहीं आई है। दोस्तों ये विडियो साल 2020 में भी वायरल खूब वायरल हुआ था । तब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी इसे ट्वीट किया था और लिखा था “हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज! क्या यह न्याय है?” तब CRPF ने खुद इस विडियो पर सफाई दी थी