Azam Khan के घर पर टोटका क्यों हुआ ?
क्या आज़म खान ( Azam khan )पर काले जादू का असर है ? क्या आज़म खान ( Azam khan ) की मुसीबतों की वजह ये लाल पोटली है ? कौन करवा रहा है आज़म खान के घर पर काला जादू ??
पोटली में क्या है ?
दोस्तों एक वक़्त था जब आज़म खान ( Azam khan ) के आस पास बिना इजाज़त के कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था, लेकिन आज जब y + सुरक्षा के बावजूद अजाम और उनके परिवार पर काला जादू किया जा रहा है । एक काल पन्नी है , इस पन्नी के अन्दर से एक लाल पोटली निकली …पोटली में काला कपडा , एक टोपी , एक चुनरी, मजार से उतारी हुई चीज़े और जादू टोन का सामान निकला है । ये पोटली सपा नेता आज़म खान के घर में कोई अनजान आदमी फेक कर गया था । फेकने वाले का चेहरा cctv में कैद हो गया, लेकिन कौन है…पता नहीं ! और इसके कहने पर ऐसा कर रहा है ये भी अब तक पता नहीं लगा है ।
आज़म खान पर नई मुसीबत
दोस्तों अभी तक तो आज़म खान ( Azam khan )और उनका परिवार 100 से जादा मुक़दमो में फंसा था , एक तरफ उनकी और बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों वो कई मुकदमें झेल रहे हैं। इस बीच अब उन जादू-टोने से भी हमला हो रहा है
क्या बोली आज़म खान की पत्नी
आज़म ( Azam khan ) की पत्नी तन्जीन फातिमा ने इसे षड्यंत्र बताया है और प्रशासन पर शक जताया है, उन्होंने कहा ” आज सुबह जब अपना गेट खोलने के लिए गई तो देखा गेट की दीवार के अंदर कुछ सामान पड़ा हुआ है । काफी ढेर सारी पोटली में बना हुआ है जो कि बाहर से घर के अंदर फेंका गया है जबकि हमें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और गेट पर पुलिस तैनात और पुलिस के तैनात होते हुए गेट से बाहर से सामग्री कोई फेकेगा तो जाहिर है कि पुलिस की मिली भगत होगी क्योंकि जिस तरह से आज यह सामान फेंका गया है कल कोई और चीज भी बाहर से फेंकी जा सकती हैं और यह कहना चाहती हूं गेट पर पुलिस के तैनात होने के बावजूद आखिर इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं इसकी जांच की जाए।”
तन्जीन फातिमा ने इसे षड्यंत्र बताया
ताज़ीन फातिमा ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर इसे किसी बड़ी अनहोनी का हिस्सा और षड्यंत्र बताया है और सवाल उठाया की जब उनके आवास पर 24 घंटे Y श्रेणी की सुरक्षा तैनात है तो यह हादसा कैसे हुआ? उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा बेशुमार झूठे मुकदमे लगा कर रामपुर को बर्बाद करने वाला ‘प्रशासन’ किसी हद तक भी जा सकता है।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
वही इस पुरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि आज़म खान के घर पर जो पोटली टाइप का फेंका गया है उस पोटली में कुछ कपड़े हैं, टोपी है जैसे मजार पर उतारकर के फेंक दिया जाता है cctv में एक आदमी दिखा है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हुई है इसकी जांच करेंगे कि यह कौन आदमी है और क्यों फेंका हैं और इनके आवास पर पुलिस गार्ड लगी हुई थी और पुलिस गार्ड की जो लापरवाही है उस पर भी कार्यवाही होगी।
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,..लेकिन इससे अजाम खान का पूरा परिवार खौफ में है कि कही अब कोई और बड़ी मुसीबत तो नहीं आए वाली है ।